१- श्री भरत सिंह पुत्र बलवंत सिंह राजपूत नि० दुदवा ने मुलजिम भागीरथ पुत्र बरिंगा राम विशनोई नि० बावतलाई वगेरा ८ द्वारा एक राय होकर शराब के लिए पेसे मांगना व मारपीट करना वगेरा पर थाना सेडवा पर धारा १४३,३२३,३८४ भा० द० स० मे अपराध दर्ज करवाया गया।
२- श्री जगा राम नि० पु० थाना सदर बाड़मेर मय पुलिस पार्टी दवारा मुलजिम टेक्टर न० आर जे ०४ आर ०४६० के मालीक दवारा बिना परमिट के जिप्सम लेकर जाना जिस पर थाना सदर बाड़मेर पर धारा ३७९ भा० द० स० मे अपराध दर्ज किया गया।
३- श्री राजेंद्र सिंह उ० नि० थाना कोतवाली बाड़मेर मय पार्टी द्वारा मुलजिम लुन सिंह पुत्र वीर सिंह राजपूत नि० बाड़मेर को जुआ गुब्बा खाई करते को रूपये मय पर्चिया के गिरफ्तार कर धारा १३ जुआ अधिनियम के अपराध दर्ज किया गया।
४- श्री बगड़ा राम उ० नि० थाना कोतवाली बाड़मेर मय पार्टी द्वारा मुलजिम नाथा राम पुत्र सोना राम जाट नि० बायतु के कब्जा से ३ बोतल बियर ओ ३ बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर थाना कोतवाली बाड़मेर पर धारा १९/५४ आबकारी अधिनियम के अपराध दर्ज किया गया।
५- श्री जालम सिंह नि०पु० थाना बालोतरा मय पार्टी द्वारा मुलजिम सवाई राम पुत्र राणा राम नि० बालोतरा के कब्जा से १३ बोतल बीयर, ४३ pavve अंग्रेजी शराब v बरामद कर थाना बालोतरा पर धारा १९/५४ आबकारी अधिनियम के अपराध दर्ज किया गया।
६- श्री रतन लाल हेड कानी थाना समदरी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम पुखराज माली नि० समदरी वगेरा २ को गिरफ्तार कर उनके कब्जा जुआ खेलते की पर्चिया व रुपया बरामद कर धारा १३ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
७- श्री राम सिंह उ० नि० थाना सिवाना मय पुलिस पार्टी दवारा मुलजिम शेतान सिंह पुत्र विशन सिंह राजपूत नि० गुड़ानाल के कब्जा से १० बोतल व ४८ पव्वे बरामद कर धारा १९/५४ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
८- श्री कमल सिंह कानि० थाना सिन्धरी ने मुलजिम दुदा राम पुत्र दुर्गा राम जाट नि० मन्नावास वगेरा के विरूद्व मुकदमा न० ४३/०७ आबकारी अधिनियम मे जब्त सुदा टाटा स्पेसियो न० आर जे १९ उ ए ११३५ को जबरदस्ती से ले जाना व कानी को सरकारी ड्यूटी मे बाधा पहुचाकर उसके साथ मारपीट कर जन से मरने कि नियत से गाडी को ऊपर चढ़ाने का प्रयास करना जिस पर थाना सिन्धरी पर धारा ३०७,३९४,३३२,३५३/३४ भा० द० स० मे मुकदमा दर्ज करवाया गया।
No comments:
Post a Comment