१- श्री हिमता राम पुत्र सोना राम जाट नि० जाखडो कि ढाणी ने मुलजिम हनुमान पुत्र ठाकरा राम जाट द्वारा मुस्तगिस की होटल मे आकर मारपीट करना वगेरा पर थाना सदर बाड़मेर पर धारा ४५८,३२३ भा० द० स० मे मुकदमा दर्ज करवाया गया।
२- श्री जेरुपा पुत्र जोधा राम जाट नि० सरली ने मुलजिम जेठा राम पुत्र हरचन राम राम नि० सरली वगेरा ५ के विरूद्व फर्जी दस्तावेज तेयार कर खेत अपने नाम करवाना वगेरा पर थाना सदर पर धारा ४२०,४०६]४६७,४६८,४७१,१०२बी भा० द० स० मे दर्ज करवाया गया।
३- श्री बरकत पुत्र गुलाम मुस्लमान नि० बालोतरा ने मुलजिम मोहन सिंह पुत्र पहाड़ सिंह नि० बालोतरा वगेरा १० के विरूद्व एक राय होकर भाई को जान से मारने कि नियत से मारपीट कर उठाकर ले जाना वगेरा पर थाना बालोतरा पर धारा ३०७,१४३,३६५,३२३,३५२ भा० द० स० मे दर्ज करवाया गया।
४- श्री गटा राम पुत्र इंदिरा राम मेघवाल नि० बालियाना ने मुलजिम मंगू सिंह पुत्र भंवर सिंह राजपूत नि० वालियाना के विरूद्व मुस्तगिस का रास्ता रोककर मारपीट कर अप शब्दो से अपमानित करने पर थाना सिवाना पर धारा ३२३,३४१,३७९ भा० द० स० व एस सी/ एस टी मे दर्ज करवाया गया।
५- श्री ओमा राम पुत्र रूपा राम माली नि० बाड़मेर ने मुलजिम देवेन्द्र कुमार पुत्र कान जोशी वगेरा ४ के विरूद्व मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के साथ धोखा कर जमीन व ५०,००० रुपया हडप लेना जिस पर थाना कोतवाली बाड़मेर पर धारा ४०६,४२० भा० द० स० मे दर्ज करवाया गया।
६- श्री हरी सिंह पुत्र छगन सिंह राजपूत नि० जसे का गाँव ने मुलजिम भूर सिंह पुत्र बख्तावर सिंह राजपूत नि० जसे का गाँव द्वारा मुस्तगिस कि माता के साथ मारपीट करना वगेरा पर थाना शिव पर धारा ३२३,३४१, भा० द० स० मे दर्ज करवाया गया।
७- श्री शंकर पुरी पुत्र पन्ना पुरी वगेरा ७ ने मुलजिम कमलेंद्र सिंह कुड्की दवारा धोखा देकर रुपया हडप करने पर थाना कोतवाली बाड़मेर पर धारा ४०६, ४२० भा० द० स० मे दर्ज करवाया गया।
८- श्री उदय सिंह उप नि० थानाधिकारी सिन्धरी, श्री बिन्जा राम उ० नि० जिला विशेष शाखा बाड़मेर मय पुलिस पार्टी द्वारा क़स्बा सिन्धरी मे मुख्बीर कि इतला पर विभिन्न स्थानो पर दबिशे देकर भारी मात्रा मे शराब बरामद किया गया मुलजिम बुधाराम पुत्र फुसा राम प्रजापत नि० लोहड़ी कि होटल मे से ६७ बोतल बियर, मोहन राम पुत्र सवा राम माली नि० सिन्धरी कि होटल मे ११ बियर व ४४ पव्वे अंग्रेजी शराब, मोहन सिंह पुत्र सुर सिंह राजपूत नि० खानोदा कि होटल से ५२ पव्वे अंग्रेजी शराब, दुदा राम पुत्र दुर्गा राम जाट नि० मन्नावास के घर से ५७ बोतल व २७ पव्वे अंग्रेजी शराब व ३ बोतल बियर मय एक पेकिंग मशीन, खगा राम पुत्र हर्जी राम जाट नि० पयला खुरद कि दुकान से ८४ बोतल बियर व ७३ पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर थाना सिन्धरी पर आबकारी अधिनियम के तहत ५ मुकदमे दर्ज किये गए।
No comments:
Post a Comment