Thursday, June 07, 2007

७ जून, २००७, गुरुवार

१- श्री रघुवीर सिंह हाडा जे० इ० एन० विद्युत् विभाग शिव ने अज्ञात चोरों के विरूद्व आगोरिया से कोट्डा के पास ११ के० वी० बिजली की तार काटकर ले जाने पर थाना शिव मे धारा ३७९ भा० द० स० व ३ पी० डी० पी० पी० एक्ट मे दर्ज करवाया गया।



२- श्री बाबु लाल पुत्र बाला राम कुम्हार नि० भाड्खा ने मुलजिम पेमा राम पुत्र बाला राम कुम्हार के विरूद्व जीप को तेजगती व लापरवाही से चलाना जिससे पलटी खाने से पेमा राम कि मृत्यु होना जिस पर थाना सदर पर धारा २७९, ३०४ए भा० द० स० मे दर्ज करवाया गया।



३- श्री सोना राम पुत्र ताजा राम जाट नि० बाड़मेर ने श्रीमती सारो देवी पत्नी भगवाना राम वगेरा ने मुलजिम कमलेंद्र सिंह कुड्की नि० कुड्की निर्माण नगर जयपुर के विरूद्व ७ वर्ष पूर्व मुलजिम दवारा कम्पनी के नाम झूठे असवासन देकर रुपया हडप करना इत्यादि पर थाना कोतवाली बाड़मेर मे धारा ४०६,४२०, भा० द० स० मे मुकदमा दर्ज करवाया

४- श्रीमती मरुओ पत्नी सुमार नाथ जोगी नि० कोटडा ने मुलजिम अलाऊ पत्र फता मुसलमान नि० ढोलकिया वगेरा दवारा रस्ते चलती के साथ मारपीट करने पर थाना शिव पर धारा ३४१,३२३ भा० द० स० मे मुकदमा दर्ज करवाया गया।

५- श्री अमर खान पुत्र मालर खान मुसलमान नि० करिमे का पार ने मुलजिम चंद्र वीर सिंह पुत्र कल्याण सिंह राजपूत नि० तानु वगेरा ३ के विरूद्व एक राय होकर मारपीट करने पर थाना गिराब पर धारा ३४१,३२३,५०४ भा० द० स० मे मुकदमा दर्ज करवाया गया।

६- श्री गणेश राम पुत्र लक्ष्मन् राम पटेल नि० बालोतरा ने मुलजिम अज्ञात द्वारा मुस्तगिस की मोटर साइकिल न० आर जे ०४ २ एम् १८३६ चुराकर ले जाना इत्यादि पर मुकदमा नो० २९०/०७ धारा ३७९ भा० द० स० थाना बालोतरा मे दर्ज किया गया।

1 comment:

Sanjeet Tripathi said...

सर! आपका यह कार्य सराहनीय है।
क्या आप मुझे इस बात की अनुमति देंगे कि मैं आपके इस चिट्ठे का लिंक अपने चिट्ठे में दे सकता हूं॥
कृपया ई-मेल पर सूचित करें।
व चिट्ठे का अवलोकन करने का कष्ट करें।