१ श्री पूनमा राम हें का० मय पुलिस पार्टी थाना सिवाना ने मुलजिम हरी राम पुत्र दुर्गा राम रेबारी नि० कुशिप को बिना लाइसेंस का धारदार चाक़ू जब्त कर धारा ४/२५ आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया ।
२ श्री मीठा राम पुत्र दला राम भील नि० तिरगढी ने मुलजिम भेरू लाल राव नि० पाली के विरुद्ध मोटर साइकल न० आरजे २२ एस ए ८१९४ को तेजगती व लापरवाही से चलाकर गलु राम के टकर मारना जिससे उसकी मृर्त्यु होना इत्यादि का थाना समदड़ी पर धारा २७९,३०४ए भा० द० स० मे मुकदमा दर्ज करवाया।
३- श्री गोरधन राम पुत्र डूग्रा राम जाट नि० डुडियो का तला सरली ने मुलजिम जेठा राम पुत्र डून्ग्रा राम जाट सरली के विरूद्व उसके लड़के के साथ घर बेठे पर पत्थर मारकर मारपीट करना के आशय कि रिपोर्ट पेश की। वगेरा पर थाना सदर पर धारा ३३६ भा० द० स० मे दर्ज किया गया।
४- श्री केवला राम पुत्र हेराज राम जाट वगेरा द्वारा मुलजिम कमलेंद्र सिंह कुड्की, कुड्की हाउस जयपुर के विरूद्व झूठे आश्वासन देकर घोषणा द्वारा रूपए हड़पने का धारा १८२,१८३,१८४,१८५,४२०,४०६ भा० द० स० मे थाना कोतवाली बाड़मेर मुकदमा दर्ज करवाया।
5- श्री कुम्प सिंह सगत सिंह राजपूत नि० हरसानी ने मुलजिम सुमेर सिंह पुत्र कमल सिंह राजपूत नि० हरसानी वगेरा ५ के विरूद्व एक राय होकर रास्ता रोककर मारपीट करना इत्यादि का धारा ३४१,३२३,१४३,५०४ भा० द० स० मे थाना गिराब पर अपराध दर्ज किया गया। अनुसंधान मानक राम उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।
२ श्री मीठा राम पुत्र दला राम भील नि० तिरगढी ने मुलजिम भेरू लाल राव नि० पाली के विरुद्ध मोटर साइकल न० आरजे २२ एस ए ८१९४ को तेजगती व लापरवाही से चलाकर गलु राम के टकर मारना जिससे उसकी मृर्त्यु होना इत्यादि का थाना समदड़ी पर धारा २७९,३०४ए भा० द० स० मे मुकदमा दर्ज करवाया।
३- श्री गोरधन राम पुत्र डूग्रा राम जाट नि० डुडियो का तला सरली ने मुलजिम जेठा राम पुत्र डून्ग्रा राम जाट सरली के विरूद्व उसके लड़के के साथ घर बेठे पर पत्थर मारकर मारपीट करना के आशय कि रिपोर्ट पेश की। वगेरा पर थाना सदर पर धारा ३३६ भा० द० स० मे दर्ज किया गया।
४- श्री केवला राम पुत्र हेराज राम जाट वगेरा द्वारा मुलजिम कमलेंद्र सिंह कुड्की, कुड्की हाउस जयपुर के विरूद्व झूठे आश्वासन देकर घोषणा द्वारा रूपए हड़पने का धारा १८२,१८३,१८४,१८५,४२०,४०६ भा० द० स० मे थाना कोतवाली बाड़मेर मुकदमा दर्ज करवाया।
5- श्री कुम्प सिंह सगत सिंह राजपूत नि० हरसानी ने मुलजिम सुमेर सिंह पुत्र कमल सिंह राजपूत नि० हरसानी वगेरा ५ के विरूद्व एक राय होकर रास्ता रोककर मारपीट करना इत्यादि का धारा ३४१,३२३,१४३,५०४ भा० द० स० मे थाना गिराब पर अपराध दर्ज किया गया। अनुसंधान मानक राम उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment