१- श्रीमती गेरों देवी पत्नी दमा राम जाट नि० चवा ने मुलजिम अम्र राम पुत्र हेम राज जाट नि० चवा के विरूद्व मुस्तगिस कि ढाणी मे रात्री के समय प्रवेश कर मारपीट कर चोटे पहुचाने पर थाना बायतु पर धारा ४५८,३२३ भा० द० स० मे मुकदमा दर्ज किया गया।
२- श्री गोपा राम पुत्र केसा राम माली नि० बालोतरा ने मुलजिम जगदीश माली वगेरा ५ के विरूद्व मुसतगिस के लड़के के साथ मारपीट करना व ५०० रु० चुराना व ठेला को नुकसान पहुचाना जिस पर थाना बालोतरा पर धारा १४३,३२३,३४१,३७९,427 भा० द० स० मे दर्ज किया गया।
३- श्री जोगा राम पुत्र रनछोड़ा राम मेघवाल नि० टापरा ने मुलजिम उड़ राम पुत्र काना राम मेघवाल नि० टापरा के विरूद्व मुस्तगिस को रोककर मारपीट करना व जेब से ५००० रु० चोरी करना जिस पर थाना बालोतरा मे धारा ३४१,३२३,३५२,५०४,३७९ भा० द० स० मे मुकदमा दर्ज किया गया।
४- श्री चोथा राम पुत्र उका राम मेघवाल नि० कुंडल ने मुलजिम मदा राम उर्फ़ मदन लाल पुत्र जोगा राम मेघवाल नि० कुंडल वगेरा ४ के विरूद्व उसकी पुत्री सोरकी को दहेज़ के लिए परेशान करने पर कुए मे गिरकर आत्म हत्या करना जिस पर थाना सिवाना पर धारा ४९८ए, ३०४बी , मे मुकदमा दर्ज किया गया।
५- श्री पुरखा राम पुत्र पीरा राम जाट नि० बलाऊ जाटी ने मुलजिम भेरा राम पुत्र हीरा राम जाट नि० बलाऊ जाटी के विरूद्व मुस्तगिस के घर मे एक राय होकर मारपीट करना व घर के आग लगाना जिस पर थाना मंडली मे धारा १४३,४५१,३४२,३२३,४३५/१४९ भा० द० स० मे मुकदमा दर्ज किया गया।
६- श्री गेमरा राम पुत्र किशना राम सुथार नि० आलमसर ने मुलजिम नानक राम पुत्र रमजा राम मेघवाल नि० आलमसर के विरूद्व मुस्तगिस के रिश्तेदारो कि सहारा इंडिया बैंक से धोखे से राशी उठाकर हड़प करना जिस पर थाना चोह्टन पर धारा ४२०,४०६ भा० द० स० मे मुकदमा दर्ज किया गया।
७- श्री गंगा राम पुत्र रुगा राम जाट नि० रामदेरिया ने मुलजिम मेवा राम पुत्र भेरा राम जाट ३ के विरूद्व मुलजिम द्वारा मुस्तगिस कि पुत्री का रास्ता रोककर मारपीट करना जिस पर थाना चोह्टन मे धारा ३४१,३२३ भा० द० स० मे मुकदमा दर्ज किया गया।
८- श्री ओम प्रकाश पुत्र चेनाराम सोनी नि० चोह्टन ने मुलजिम लूना राम पुत्र कुशला राम सोनी के विरूद्व शराब के पेसे मागने पर नही देने पर रोककर मारपीट करना जिस पर थाना चोह्टन पर धारा ३४१,३२३,३२७,५०४ भा० द० स० मे मुकदमा दर्ज किया गया।
९- श्रीमती मटकों पत्नि बाबु राम नाई नि० दुधवा खुर्द ने मुलजिम जय सिंह पुत्र गेमर सिंह राजपूत नि० दुधवा वगेरा २ के विरूद्व रात्री मे मुस्तगिस के झुपे मे प्रवेश कर उसके साथ छेड्चाड करना जिस पर थाना चोह्टन पर धारा ३२३,३५४ भा० द० स० मे मुकदमा दर्ज किया गया।
1 comment:
Wow. This is great. For the first time ever there is transparency at that level in police dept
Post a Comment