१- श्री देव राज पुत्र सुरजा मल जैन नि० ढाणी बाजार बाड़मेर ने मुलजिम अमृत लाल पुत्र बंशी लाल जैन नि० लिल्दिया धोरा बाड़मेर एक राय होकर मुस्त० के घर मे घुसकर मारपीट कर चोटे पहुचाना जिस पर थाना कोतवाली पर धारा १४३,३४१,३२३,४५२ भा० द० स० मे दर्ज किया गया।
२- श्री पेमा राम पुत्र भीखा राम भील नि० लुखू ने मुलजिम चन्द्र प्रकाश पुत्र रुखमना राम जाट नि० दुधू वगेरा ३ के विरूद्व धारा ३(१)(१०) एस सी / एस टी थाना धोरीमना पर दर्ज किया गया।
३- श्री उगम पुत्र लाखा राम गर्ग ने मुलजिम रतना राम पुत्र बाबु राम मेघवाल नि० गंगासरा वगेरा के विरूद्व धारा ४४७,३४१,३२३/५०४ भा० द० स० के तहत थाना सेडवा पर मुकदमा दर्ज करवाया गया।
४- श्री सुजान सिंह पुत्र प्रताप सिंह राजपूत नि० पीटारण ने मुलजिम इंद्र सिंह पुत्र अमर सिंह राजपूत नि० आराबा वगेरा मारपीट करने पर थाना सेडवा धारा १४३,३४१,३२३,४२७,३७९ भा० द० स० मे दर्ज किया गया।
५- श्री राजेंद्र सिंह उ० नि० मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम नोजी पत्नि गजा राम मोची नि० सासियों का तला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ७ बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर थाना कोतवाली बाड़मेर पर धारा १६/५४ आबकारी अधिनियम मे मुकदमा दर्ज किया गया।
६- सुश्री अनिता रानी उ० नि० मय पुलिस पार्टी द्वारा सोरठ पत्नि केवल राम सांसी नि० सांसियों का तला के कब्जा से ७ बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर थाना पर धारा १६/५४ आबकारी अधिनियम मे मुकदमा दर्ज किया गया।
७- श्री बगड़ा राम उ० नि० मय पुलिस पार्टी दवारा मुलजिम सरोज पत्नि हेमा राम सांसी नि० सांसियों का तला के कब्जा से ८ बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
८- श्री केवल चंद स० उ० नि० मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम चन्दा पत्नि काना राम सांसी के कब्जा से ५ बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
No comments:
Post a Comment