Thursday, September 06, 2007

०७ सितम्बर, २००७ गुरुवार

दर्ज अपराध
वृत बाड़मेर
  1. श्रीमती भिखी देवी पत्नी ठाकरा राम जाट निवासी खरटिया ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुलजिम दीपा राम पुत्र काना राम जाट नि- खरटिया वगैरा द्वारा दिनाक २२-०८-०७ की रात्री में मुस्तगीसा के घर में प्रवेश कर मुस्तगीसा का मुँह दबाकर बलात्कार करना आदि का धारा ४५८, ३२३, ३७६ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना बायतु पर मुकदमा दर्ज करवाया ।

वृत बालोतरा

  1. श्री राणा राम पुत्र मोहन लाल गर्ग निवासी मवड़ी ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुलजिम गणपत सिंह पुत्र जोग सिंह राजपूत निवासी मवड़ी वगैरा २ द्वारा मुस्तगिस को रोककर थापों मुक्कों से मारपीट करना व जाति गत शब्दो से अपमानित करना आदि का धारा ३४१, ३२३ भा० द० स० व एससी/ एसटी एक्ट के तहत पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  2. श्रीमती गुडिया पत्नी संतोष दास पुत्री मुरलीधर दास नि० आसोतरा ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुलजिम संतोष दास पुत्र गोपाल दास संत नि० पारलू द्वारा मुस्तगीसा को दहेज़ लाने के लिए परेशान कर मारपीट कर घर से बाहर निकल देना आदि का धारा ४२०, ४०६, ४९८ए, ३२३ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज करवाया ।

वृत चोह्टन

  1. श्री हीर सिंह पुत्र गजे सिंह राजपूत नि० देचू हाल केलनोर ने मुलजिम गणपत सिंह पुत्र विरध सिंह राजपूत नि० केलनोर द्वारा मुस्तगिस के क्वाटर में घुसकर मारपीट करना आदि का धारा ३२३, ४५२ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना बिन्जराड़ पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  2. श्री आसू लाल पुत्र गोकल राम सुथार नि० गोडा ने मुलजिम बस न० आरजे २२ पीओ ३१८ के तेजगति व लापरवाही से मुस्तगिस की गाड़ी न० आरजे ०४ जीं ३४०२ ke टक्कर मारना जिससे चोटे आना आदि का धारा २७९, ३३७ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना सेड़वा पर मुकदामा दर्ज करवाया ।
  3. श्री परिक्षित सिंह पुत्र पदम सिंह राजपूत नि० आटा ने मुलजिम जय सिंह पुत्र किशोर सिंह राजपूत नि० आटा द्वारा चेतन राम पुत्र राणा राम का रास्ता रोककर जान से मारने की नियत से सीमेंट की ईट को सिर पर माराना आदि का धारा ३४१, ३२३, ३०७ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज करवाया ।

गिरफ्तार व्यक्ति

प्रकरण संख्या १२९/०७ धारा १४३, ३२३, ३०७, ३७९ भा० द० स० पुलिस थाना शिव

  1. डाउ राम पुत्र भिन्या राम जाट निवासी काश्मीर
  2. मोटा राम पुत्र जग राम जाट निवासी काश्मीर

धारा १५१ द० प्र० स० पुलिस थाना सिन्धरी

  1. पीरा राम पुत्र नारणा राम कलबी निवासी दाखा

No comments: