दर्ज अपराध
वृत बाड़मेर
वृत बाड़मेर
- श्रीमती दुर्गा देवी पुत्री जय राम सोनी पत्नी भदरेश नि० बाड़मेर ने मुलजिम भदरेश पुत्र ईश्वर लाल सोनी नि० गायंत्री मंदिर किस्तुर नगर पाटन गुजरात द्वारा मुस्तगीसा को दहेज़ अधिक लाने हेतु मारपीट करना व गहना हड़पना आदि का धारा ४९८ए, ४०६, ३२३, ३४१, ५०४ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
- श्री पुरखा राम पुत्र मूला राम मेघवाल नि० बांड ने मुलजिम सवाई राम पुत्र सिमरथा राम जाट नि० बांड वगैरा १० द्वारा एक राय होकर खेत में प्रवेश कर मुस्तगिस की औरत के साथ मारपीट कर जातिगत शब्दो से अपमानित करना आदि का धारा १४७, ४४७, ३४१, ३२३, ५०४ भा० द० स० व एससी/एसटी एक्ट के तहत पुलिस थाना गुडामालानी पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
- श्री गोपाल राम पुत्र वाला राम विशनोई नि० मोखाब ने मुलजिम वीरा राम पुत्र भागचंद विशनोई नि० मोखाब वगैरा ३ द्वारा मुस्तगिस के खेत में प्रवेश कर मुस्तगिस के साथ मारपीट करना आदि का धारा ४४७, ३४१, ३२३ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना गुडामालानी पर मुकदामा दर्ज करवाया ।
- श्री धन्श्याम पुत्र भंवर लाल शर्मा नि० उदाणिया का वास ने मुलजिम आरसी मीना मैनेजर एसबीआई गुडामालानी वगैरा ३ द्वारा मुस्तगिस का रास्ता रोककर मारपीट करना आदि का धारा ३४१, ३२३/३४ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना गुडामालानी कर मुकदमा दर्ज करवाया ।
- श्री पृथ्वी सिंह पुत्र देरावर सिंह राजपूत नि० सुन्दरा ने मुलजिम दलपत सिंह पुत्र रेवंत सिंह राजपूत नि० सुन्दरा वगैरा ४ द्वारा मुस्ग्तिस व उसके भाई के साथ एक राय होकर मारपीट करना आदि का धारा ३४१, ३२३/३४ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना गिराब पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
- श्री राम पुत्र आसू राम नि० जालिपा आगोर ने मुलजिम जेठा राम पुत्र जोधा राम जाट नि० जालिपा आगोर वगैरा ८ द्वारा एक राय होकर मुस्तगिस व उसकी पत्नी के साथ मारपीट करना आदि का धारा १४३, ३२३ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
- श्री महेश कुमार पुत्र जगदीश मीना नि० तिरुपति ड़ाबड़ ने मुलजिम धनश्याम पुत्र भंवर दान संत नि० गुडामालानी वगैरा २ द्वारा मुस्तगिस का रास्ता रोककर मारपीट कर जातिगत शब्दो से अपमानित करना आदि धारा ३४१, ३२३ भा० द० स० व एससी/ एसटी एक्ट के तहत पुलिस थाना गुडामालानी पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
वृत चोहटन
- श्री डूँगरा राम पुत्र धारू राम मेघवाल नि० सियानी ने मुलजिम छते सिंह पुत्र प्रेम सिंह राजपूत नि० इन्द्रोही वगैरा ४ के विरुध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस का रास्ता रोककर मारपीट कर जातिगत शब्दो से अपमानित करने पर धारा ३४१,३२३, भा० द० स० व एससी/एसटी एक्ट के तहत थाना रामसर पर प्रकरण दर्ज करवाया गया।
- श्री अर्जुन सिंह पुत्र खीम सिंह राजपूत नि० भाच्भर ने मुलजिम वें सिंह पुत्र वेरिसाल सिंह राजपूत नि० भाच्भर वगैरा ५ के विरुध मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगिस के साथ मारपीट करने पर धारा १४३,१४९,३२३,३४१,४४७ भा० द० स० के तहत थाना रामसर पर प्रकरण दर्ज करवाया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति
प्रकरण संख्या ४९६/०७ धारा ३४१,३२३,३०७/३४ भा० द० स० थाना बालोतरा
- नारायण राम पुत्र जालू राम जाट नि० कुंडावा
No comments:
Post a Comment