Friday, September 21, 2007

२१ सितम्बर, २००७ शुक्रवार

दर्ज अपराध
वृत बाड़मेर
  1. श्रीमती मोहिनी पत्नी भागीरथ राम विश्नोई नि० कातरला ने मुलजिम जगदीश पुत्र हरी राम विश्नोई नि० साँचोर वगैरा ३ के विरुध मुलजिम द्वारा रात्री के समय मुस्तगिस के घर मे प्रवेश कर जबरन खोटा काम करने पर धारा ४५८,३७६ भा० द० स० के तहत थाना धोरिमना पर दर्ज करवाया।
  2. श्री मुकेश कुमार पुत्र दाया भाई नि० बाड़मेर ने मुलजिम अज्ञात के विरुध मुलजिम अज्ञात द्वारा मुस्तगिस के जेब मे से १ लाख रूपये निकल लिए वगेरा पर धारा ३७९ भा० द० स० के तहत थाना कोतवाली बाड़मेर पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  3. श्री जालम सिंह पुत्र बलवंत सिंह राजपूत नि० नगर ने मुलजिम मुकना राम पुत्र नवा राम रेबारी नि० नगर वगैरा ४ के विरुध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के प्लोट मे प्रवेश कर मुस्तगिस के भाई के साथ मारपीट करने पर धारा १४३,३२३,४४८ भा० द० स० के तहत थाना गुडामालानी पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  4. श्रीमती लाधी देवी पत्नी नवा राम रेबारी नि० नगर ने मुलजिम जालम सिंह पुत्र बलवंत सिंह राजपूत नि० नगर वगैरा ३के विरुध मुलजिम मुस्तगिस के घर मे प्रवेश कर मारपीट करने पर धारा ४४७,३२३,४५१/३४ भा० द० स० के तहत थाना गुडामालानी पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  5. श्री चम्पा लाल पुत्र सोना राम सोनी नि० अरनियाली ने मुलजिम सानू राम पुत्र खेता राम विश्नोई नि० चेनपुरा के विरुध मुलजिम द्वारा घर मे बेठे के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ करने पर धारा ४५२,३४१,३२३,४२७ भा० द० स० के तहत थाना धोरिमना पर प्रकरण दर्ज करवाया।

वृत बालोतरा

  1. श्री बस्ता राम पुत्र चुना राम भील नि० पिन्डारण ने मुलजिम वेहना राम पुत्र राणा राम भील नि० बान्द्रो की ढाणी वगैरा १४ के विरुध मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगिस व उसके परिवार के सदस्यों को प्रताडीत कर समाज से बहिस्कृत करने पर धारा १४३,३८४,३८६ भा० द० स० के तहत थाना कल्याणपुर पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  2. श्रीमती लीला पत्नि भट्टा राम भील नि० धीरा ने मुलजिम जय सिंह पुत्र भोजाजी पुरोहित नि० धीरा वगैरा ९ के विरुध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के साथ मारपीट कर लज्जा भंग करने व जाति सूचक शब्दो से अपमानित करने पर धारा ३५४,३२३ भा० द० स० व एससी/ एसटी के तहत थाना सिवाना पर प्रकरण दर्ज करवाया।

वृत चोह्टन

  1. श्री रिड़मल खान पुत्र रमजान खान मुसलमान नि० सुजावल का पर ने मुलजिम फोटा खान पुत्र सफी खान मुसलमान नि० सुजावल का पर वगैरा ५ के विरुध मुलजिम द्वारा खेत मे अनाधिकृत प्रवेश कर फसल को नुकशान पहुचाना व मारपीट करने पर धारा ४४७,४२७,३२३,३४१, भा० द० स० के तहत थाना रामसर पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  2. श्री इशवर सिंह पुत्र हेम सिंह राजपूत नि० रामसर ने मुलजिम शंकर सिंह पुत्र शिव सिंह राजपूत नि० रामसर के विरुध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के ३५००० रूपये बैंक खाते मे जमा करवाने हेतु लेना लेकीन बैंक खाते मे जमा नही करवाने पर धारा ४२०,४०९ भा० द० स० के तहत थाना रामसर पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  3. श्री राम चंद्र पुत्र देवा राम जाट नि० नेतराड ने मुलजिम चुत्रा राम पुत्र नव्ला राम जाट नि० भादुवो का तला वगैरा २ के विरुध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के भतीज इशरा राम के १० वी के बोर्ड की परीक्षा मे हेराफेरी कर काटछाट कर व चन्दा वशुल कर चंदे की राशी हड़प करने पर धारा १२०बी, १६६,१६७,३८४,४०६,४०९,४२६,४६५,४६९,४७१, भा० द० स० के तहत थाना चोह्टन पर प्रकरण दर्ज करवाया।

विशेष अभियान - बिना परमिट व ओवर लोडिंग वाहनों के विरुध १४ वाहनों का एम् वी एक्ट तहत चालान किया गया।

गिरफ्तार व्यक्ति

कोर्ट केश न० ३०/०७ के तहत थाना बालोतरा

  1. लोकेश पुत्र ओम प्रकाश संत नि० बालोतरा

No comments: