Friday, September 21, 2007

जिला पुलिस की विशेष कार्यवाही/उपलब्धी

श्री नितिन दीप बलग्गन जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के नेतृत्व मे श्री दशरथ सिंह उ० नि० थानाधिकारी पुलिस थाना सिन्धरी मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा सिन्धरी मे मुलजिम प्रहलाद पुत्र रुधा राम जाट नि० करना की दुकान पर दबिश देकर दुकान मे छुपाकर रखे अवेध व बिना लाइसेंस के अंगरेजी शराब से भरे ४९ कार्टून रोयल केब्रिज, ३८ कार्टून ए० सी० सेक विस्की, २५ कार्टून ८ पी एम् विस्की, २० कार्टून कान्टेसा रूम, १९ कार्टून मेक्डोल रूम, १३ कार्टून डर्बी स्पेसल, ४ कार्टून ग्रीन लेबल विस्की, १० कार्टून किंग फिसर, २ कार्टून रोयल विस्की, १५ कार्टून मेक्डोल विस्की, १-१ कार्टून सिगनेचर, रोयल चेलाज व एंटी क्यूरी तथा दुकान के बाड़े मे खड़ा टेंकर न० जीं जे १२ डब्ल्यू ९३१९ की तलाशी लेने पर टेंकर मे ३७ कार्टून पार्टी स्पेसल विस्की के भरे पाए गए, इस प्रकार कुल २३५ कार्टून बरामद कर धारा १९/५४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी क्रम मे थानाधिकारी समदड़ी श्री राम सिंह मय पुलिस पार्टी द्वारा मुख्बीर की इतला पर सरहद करमा वास के पास नाकाबंदी कर मुलजिम प्रेमा राम पुत्र भेरा राम कल्बी नि० आलावाडा पुलिस थाना सायला के पास मोटर साइकिल की तलाशी लेने पर उसके पास से १ किलो ६०० ग्राम अफीम का दूध बरामद कर थाना समदडी पर धारा ८/१८ एन डी पी एस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

No comments: