Thursday, October 25, 2007

२५ अक्टुबर, २००७ गुरुवार

दर्ज अपराध
वृत बाड़मेर
  1. श्री कमल सिंह पुत्र हनुमान सिंह राजपूत नि० बाड़मेर आगोर ने मुलजिम सुख सिंह पुत्र हर सिंह राजपूत नि० विरधसिंह की ढाणी वगैरा १० द्वारा एक राय होकर शराब की दुकान भाड्खा में मारपीट कर दुकान में तोड़फोड़ करना व ६००० रूपये छीनकर ले जाना आदि का धारा १४३, ३२३, ३२७, ३८४ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  2. श्री जय सिंह नाथावत नि०पु० थानाधिकारी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम भोमा राम पुत्र पदमा राम जाट नि० जाखड़ो की ढाणी हाल बोम्बे होटल के कब्जा से अवैध रुप से ४ बोतल अंग्रेजी शराब बोम्बे होटल से बरामद करना आदि का धारा २०/५४ आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज करवाया ।

वृत बालोतरा

  1. श्री मंगला राम पुत्र भेरा राम चोधरी नि० सरेचा थाना लूनी ने मुलजिम भंवरा राम पुत्र भाखरा राम चोधरी नि० मोंगडा द्वारा मारुति आरजे १४ सी ४०८९ को तेजगति व लापरवाही से चलाना जिससे मोड़ में कार अनियंत्रित होकर पल्टी खाने से कार में सवार मोहन लाल की मृत्यु होना व अन्य को चोटे आना आदि का धारा २७९, ३३७ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदामा दर्ज करवाया ।
  2. श्री किरता राम है० का० मय पुलिस पार्टी द्वारा पप्पू उर्फ़ नरेन्द्र पुत्र मोहन लाल नाइ नि० समदड़ी रोड बालोतरा को सार्वजनिक स्थान पर गुब्बा खाई वाली करते हुए एक को लाभ व दूसरे को हानि पहुचाते हुए को दस्याब करते हुए को धारा १३ जुआ अधिनियम के तहत पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज करवाया।
  3. श्री आइदान राम पुत्र अमोलक गुरडा नि० जसोल ने मुलजिम भंवरा राम पुत्र विसराजी नि० जसोल द्वारा मुस्तगिस को रोककर मारपीट करना व ४५० रूपये निचे गिरने से चुराकर ले जाना व जातिगत शब्दों से अपमानित करना आदि का धारा ३४१, ३२३, ३७९ भा० द० स० व एससी/एसटी एक्ट के तहत पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  4. श्री मांगी लाल उ०नि० मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम राणा राम पुत्र लच्छा राम भील नि० खनोडा के कब्जा से बिना लाइसेंस टोपीदार बंदूक बरामद करना आदि का धारा ३/२५ आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस थाना मंडली पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  5. श्री अनोपा राम है० का० मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम राधेश्याम उर्फ़ कालू पुत्र गोविन्द राम खारवाल नि० पचपदरा के कब्जा से २५ पव्वे हथकडी शराब बरामद करना आदि का धरा १६/५४ आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  6. श्री पदमा राम पुत्र अचला राम जाट नि० लाणी कंठा कुड़्ला ने मुलजिम नवला राम पुत्र रतना राम जाट नि० भिमरलाई वगैरा ४ द्वारा मुस्तगिस की बहिन धनी देवी के खेत में प्रवेश कर बहिन के साथ मारपीट करना आदि का धारा ४४७, ३२३ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज करवाया ।

वृत चोह्टन

  1. श्री भंवर सिंह उ०नि० मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम खंगार सिंह पुत्र सवाई सिंह राजपूत नि० पायला के कब्जा से अवैध रूप से २३ बोतल अंग्रेजी शराब बरामद करना आदि का धारा १९/५४ आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना गडरारोड़ पर मुकदमा दर्ज करवाया ।

गिरफ्तार व्यक्ति

प्रकरण संख्या ९३/०७ धारा ४९८ए, ३२३ भा० द० स० पुलिस थाना सेड़वा

  1. सुमार खान पुत्र उमर खान मुसलमान नि० गोंडा

प्रकरण संख्या ९३/०७ धारा ४९८ए, ३२३, 341 भा० द० स० पुलिस थाना मंडली

  1. काछु राम उर्फ़ पारस राम पुत्र पूनमा राम हरिजन नि० पाटोदी

धारा ४१/१०९ द०प्र०स० पुलिस थाना बालोतरा

  1. पिंटू उर्फ़ सुरेश पुत्र नारायणजी पालीवाल नि० हाऊसिंग बोर्ड माजिवाला
  2. ज्ञान दास पुत्र प्रभु दास संत नि० हाऊसिंग बोर्ड माजिवाला बालोतरा

** पुलिस स्टेशन विजिट्र्स २००७**

दिनाक २२.१०.२००७ से २८.१०.२००७ के दोरान मनाये जाने हेतु पुलिस स्टेशन २००७ के गत सर्व श्रेष्ठ पुलिस थाने के चयन के संबंध मे दिनाक २०.१०.२००७ को पुलिस थाना सिवाना का आल्ट्स ग्लोबल पुलिस स्टेशन विजिट्र्स वीक २००७ की टीम द्वारा व मनोनीत सी० एल० जी० सदस्य श्री जीव राज जांगिड़ नि० सिवाना, टीम लीडर के नेत्रत्व मे सी० एल० जी० सदस्य श्री रूघनाथ सिंह पुत्र धोकल सिंह राजपूत नि० मवड़ी, मदन लाल पुत्र फुसा राम हरिजन, नि० सिवाना, नरपत सिंह पुत्र रामू राम माली नि० सिवाना द्वारा भ्रमण किया गया जिसमे थाना स्टाफ द्वारा जनता के साथ व्यवहार एवम पुलिस के प्रती जनता का सहयोग इत्यादी पहलुओ का अध्यन किया गया जिसमे पुलिस थाना सिवाना की कार्य प्रणाली बहुत अच्छी पाई गई जिसकी वहा आल्ट्स ग्लोबल पुलिस स्टेशन विजिट्र्स वीक २००७ टीम द्वारा व सी० एल० जी० सदस्यों द्वारा प्रसंशा की गई यह कार्य अति सराहनीय रहा जिससे सिवाना क्षैत्र की जनता लाभान्वित होगी।

No comments: