Friday, October 26, 2007

२६, अक्टूबर, २००७ शुक्रवार

दर्ज अपराध
वृत बाडमेर
  1. श्री चंदना राम पुत्र जालू राम मेघवाल नि० कोचरा हाल जे इ एन भियाड ने मुलजिम दिनेखा पुत्र मुयिन खान मुसलमान नि० चांदन जिला जैसलमेर के विरुद्ध मुलजिम द्वारा पी डब्लू डी पर लगी केबल चोरी कर ले जाने पर धारा ३७९ भा० द० स० के तहत थाना शिव पर प्रकरण दर्ज करवाया गया।

वृत चोह्टन

  1. श्री बागा राम पुत्र डाला राम जाट निवासी गडरारोड़ ने मुलजिम अज्ञात के द्वारा रात्री से समय डोडा पोस्त की दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे ३ क्विटल १८ किलो ग्राम पोस्त डोडा चुराकर ले जाना आदि का धारा 380 भा० द० स० के तहत पुलिस थाना गडरारोड़ पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  2. श्री नारायण लाल नि०पु० थानाधिकारी माय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम हनुमान राम धर्मा राम भील निवासी आंकल के कब्जा से अवैध १ लीटर हथकडी शराब बरामद करना आदि का धारा १६/५४ आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना सेड़वा पर मुकदमा दर्ज किया ।

वृत बालोतरा

  1. श्रीमती कमला पत्नी सुखराम वादी निवासी सिणधरी ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुलजिम बाबु सिंह पुत्र अनोप सिंह निवासी सिंणधरी वगैरा ४ द्वारा मुस्तगिस का रास्ता रोककर छेड़छाड़ कर लज्जा भंग करना व जातिगत शब्दों से अपमानित करना आदि का धारा ३४१, ३२३, ३५४ भा० द० स० व एससी/एसटी एक्ट के तहत पुलिस थाना सिंणधरी पर मुकदमा दर्ज करवाया ।

गिरफ्तार व्यक्ति

धारा १५१ द०प्र०स० पुलिस थाना चोह्टन

  1. हिंदाल पुत्र रहीम मुस्लमान निवासी गोलियार

1 comment:

आलोक said...

एस पी साहब,
यह बताइए कि आपके कार्यक्षेत्र में कितने वृत हैं?