Friday, December 28, 2007

२८ दिसम्बर, २००७ शुक्रवार

अन्तर्राजिय चोर गिरोह का पर्दाफाश

दिनाक २-१०-०७ को पुलिस थाना कोतवाली में प्रकाश चंद पुत्र मोती लाल जैन की साडी की दुकान सरदारपुरा लिलारिया धोरा ने रिपोर्ट पेश की मकान में में व मेरी पत्नी ११-०० पीएम पर कमरे की छत पर सो रहे थे सुबह निचे उतर कर देखा तो मेरे गेट की कुड़ी टूटी हुई थी तब कमरे में जाकर देखा तो २ लाख रु नकद ३४ तोला सोने के गहने व १०० तोला चादी का गहना आदि चोरी कर ले गए । जिस पर तुरंत पुलिस मोके पर पहुंच पुलिस द्वारा घटना का बारीकी से मुआयना किया ऍफ़ एस एल फिंगर प्रिंट आदि लिए जाकर वारदात का पता लगाने हेतु श्री शिवराज मीना अति० पुलिस अधिक्षक बाड़मेर के नेतृत्र्त में एक टीम गठित की गई जिनके साथ जय सिंह थानाधिकारी कोतवाली व थानाधिकारी सदर को लगाया गया । चोरी करने वाले संदिग्धो पर कड़ी नजर रखी जाकर व जिले के आस पास के जिलो में सम्पर्क किया गया व अलग अलग टीम बनाकर भेजी जाकर करीबन २ माह बाद चोरी का भेद खुला जिसमें सामने आया की प्रकाश चंद जैन के पहले एक शांति राव नाम का एक नोकर दुकान पर काम करता था वेतन को लेकर कहासुनी हुई थी वह छोड़कर चला गया तथा पालनपुर गुजरात में रमेश की होटल में काम करने लगा वंहा अंतरा-चोर के सम्पर्क में आया जहा विजय सिंह पंजाबी की स्कार्पियो गाड़ी लेकर घटना के एक दिन पहले बाड़मेर आये शांति राव ने चोर गिरोह को मकान दिखाया व रात्री को मेन गेट की खिड़की तोड़कर अन्दर प्रवेश हुए रु० व जेवरात चोरी कर ले गए । घटना को अंजाम देने वाले निम्न व्यक्ति थे
  1. शांति राव पुत्र हिन्दू राव चितलवाना जालोर ।
  2. विजय सिंह पंजाबी ।
  3. शैतान सिंह उर्फ़ विजय पाल पुत्र रिड़मल सिंह राजपूत नि० खार्वी जालोर ।
  4. नवघन भाई उर्फ़ विनोद रुफ़ बाबा उर्फ़ महाकाल पुत्र पूजा भाई बागरी निशास नगर टाउन गुजरात ।
  5. पारस उर्फ़ प्रकाश पुत्र पिरदान राव नि० कोमता थाना सायला जालोर ।
  6. पांचा राम पुत्र चेला राम कलबी नि० उन्दड़ी थाना गुडामालानी ।
  7. रमेश पुत्र प्रताप कुमार कुम्हार नि० सिलू थाना सरवाना जालोर ।

इस वारदात मेन सरीफ शांति राव व रमेश कुम्हार को गिरफ्तार किया गया जाकर अग्रिम पुछताछ की जा रही है उल्लेखनीय है की बाड़मेर शहर की यह सबसे बड़ी चोरी की वारदात थी जिसे पुलिस ने एक चैलेज के रुप में लेकर अथक प्रयास कर चोरी का प्रदार्फाश किया।

No comments: