वृत बाड़मेर
- श्री जेठा राम पुत्र मागा राम जाट नि० मगन की ढाणी कुड़ला ने सारो पत्नी ईशारा राम जाट नि० मगन की ढाणी द्वारा रात्री में घर से निकल कर जाल के पेड़ से फासी लगाकर आत्म हत्या करना आदि का धारा १७४ द०० प्र० स० पुलिस थाना सदर पर दर्ज किया गया।
वृत बालोतरा
- श्री जबरा राम पुत्र रंणछोड़ राम प्रजापत नि० माजिवाला ने मुलजिम टेंकर न० आरजे १९ २जि ४८५ के चालक द्वारा टेंकर को तेज्गति व लापरवाही से चलाकर मोटर साइकिल के टक्कर मारना जिससे मुस्तगिस के भाई गिरधारी लाल व गिरधारी लाल पुत्र दिनेश के चोटे आना आदि का धरा २७९, ३३७ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
No comments:
Post a Comment