दर्ज अपराध
वृत बाडमेर
- श्री मोहन लाल पुत्र तिलोका राम जाट नि० राजीव नगर बाडमेर ने मुलजिम सुरेश कुमार पुत्र उत्तम सिंह रावणा राजपूत नि० राजीव नगर बाडमेर वगैरा ८ के विरुद्ध मुलजिमानो द्वारा एक राय होकर मुस्तगिस के घर मे प्रवेश कर मारपीट कर शराब के लिए पैसे मांगना व ५०० रूपये जेब से निकाल कर ले जाने पर धारा १४३,३२३,४५२,३२७,३७९ भा० द० स० के तहत सदर बाडमेर पर प्रकरण दर्ज करवाया।
- श्री अनदा राम पुत्र अमरा राम मेघवाल नि० अम्बेडकर कालोनी बाडमेर ने मुलजिम मारुती ओमनी न० आर जे १६ टी ऐ ०२३४ के चालक के विरूद मुलजिम द्वारा मारुति को तेज गति व लापर वाही से चलाकर मुस्तगिस के टक्कर मारने पर चोटे आने पर धारा २७९,३३७ भा० द० स० के तहत थाना सदर पर प्रकरण दर्ज करवाया।
- श्री सुख राम पुत्र मुगला राम विश्नोई नि० रोहिला पूर्व ने मुलजिम राम किशन पुत्र मुगला राम विश्नोई नि० रोहिला पूर्व वगैरा ३ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस का रास्ता रोककर मारपीट करने पर धारा ३४१,३२३, भा० द० स० के तहत थाना धोरिमना पर प्रकरण दर्ज करवाया।
वृत बालोतरा
- श्री रेखा राम हैड कानी पुलिस चोकी नाकोडा ने मुलजिम अज्ञात के विरुद्ध विरुद्ध प्रकरण दर्ज करवाया की अज्ञात मुलजिम द्वारा नाकोडा गो शाला निजवाली भूमि मे अनधिकृत प्रवेश कर ४ पेड़ चुराकर ले जाने पर धारा ३७९ भा० द० स० के तहत थाना बालोतरा पर प्रकरण दर्ज करवाया।
अपराध गोष्ठी
आज दिनक ०७-०५-०८ को जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा अपराध गोष्ठी ली गई जिश्मे श्री शिवराज मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर सहित वृत बाडमेर व चोह्टन के व्रताधिकारी व थानाधिकारी सम्मिलित हुवे जिनसे कानून एव व्यवस्था के बारे मे समिक्षा की गई एव अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के निर्देश दिए गए तथा वर्ष २००८ की पुलिस प्राथमिकताए के बिन्दुओ पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
No comments:
Post a Comment