Thursday, May 08, 2008

८ अप्रेल २००८ गुरुवार

दर्ज अपराध
वृत बाडमेर
  1. श्री भेरा राम पुत्र भीया राम जाट नि० कुडला ने मुलजिम माना राम पुत्र खेमा राम जाट नि० कुडला वगैरा २ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस की पुत्री के साथ छेड़छाड़ कर मारपीट करने पर धारा ३५४,४५८,३२३,१२०बी भा० द० स० के तहत थाना सदर पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  2. श्री पुनमा राम पुत्र घमनडा राम जाट नि० सवाऊ पदम सिंह ने मुलजिम चन्दा राम पुत्र वीरमा राम प्रजापत नि० बाटाडु के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मोटर साइकिल न० आर जे ०४ १८९४ को तेज व लापरवाही से चलाकर मुस्तगिस की माता के टक्कर मारने पर धारा २७९,३०४ए भा० द० स० के तहत थाना गिडा पर प्रकरण दर्ज करवाया।

वृत बालोतरा

  1. श्रीमती मेथी पत्नी ईशवर लाल मेघवाल नि० होट्लू ने मुलजिम गिगी पत्नी मांगी लाल नि० होट्लू के विरुद्ध मुलजिम द्वारा सड़क निर्माण करती के साथ मारपीट कर गलिया देना व अप शब्दों से अपमानित करने पर धारा ३२३,५०४ भा० द० स० व एस सी / एस टी के तहत थाना बालोतरा पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  2. श्री चुनी लाल पुत्र लक्ष्मन घांसी नि० बालोतरा ने मुलजिम मोहन लाल पुत्र पूनम जी घान्सी वगैरा २ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के साथ धोखाधड़ी कर खातेदारी खेत के फर्जी दस्तावेज तैयार कर हड़पने पर धारा ४२०,४६७,४६८,४७१,१२०बी भा० द० स० के तहत थाना बालोतरा पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  3. श्री रमेश पुत्र मोती लाल ओसवाल नि० जसोल ने मुलजिम संजीव पुत्र लक्ष्मी प्रसाद अगरवाल नि० मुजफर पुरा वगैरा ३ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के साथ धोखाधड़ी कर कपडा खरीद कर रूपये हड़पना वगैरा पर धारा ४२०,१२०बी भा० द० स० के तहत थाना बालोतरा पर प्रकरण दर्ज करवाया।

रोजगार मेला

दिनाक०८-०५-०८ को जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा बेरोजगार आशार्थियो को नोकरी मिलने के बाद पुलिस वेरीफिकेशन के सम्बन्ध मे रहत प्रदान करने हेतु एक माह तक एक स० उ० नि० के निर्देशन मे जिला विशेष शाखा मे कार्यालय समय मे एक सैल का गठन किया गया है ताकि २४ घंटे के भीतर वेरीफिकेशन की प्रक्रिया पुरी कर वेरीफिकेशन उपलब्ध कराया जा सके ।

No comments: