Tuesday, December 30, 2008

३० दिसम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री मिसरीसिंह पुत्र आईदानसिंह राजपूत नि० ढीमड़ी ने मुल्जीम मोबताराम विश्नोई नि० जालबेरी के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा ट्रेलर नंबर आरजे २१ जी ए १२८० को तेजगती व लापरवाही से चलाकर सामने से आ रही जीप आरजे १६ यू ०२५७ के टक्कर मारना जिससे सवारियों के चोटे आने पर धारा २७९, ३३७ भा०द०स० थाना गुड़ामालानी पर दर्ज करवाया।
  2. श्री सावताराम पुत्र रीजुराम विश्नोई नि० सुदाबेरी नि मुल्जीम भगवानराम विश्नोई नि० भाउडा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा जीप नंबर आरजे १९ टी २०१९ को तेजगती व लापरवाही से चलाकर जीप के अचानक ब्रेक लगाने से जीप मे सवार लाखाराम पुत्र ठाकराराम विश्नोई नि० कातरला की रोड पर गिरने से जेर इलाज मृत्यु होने पर धारा २७९, ३०४ बी भा०द०स० थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री मदनलाल पुत्र लिख्मीचंद जैन नि० बालोतरा ने मुल्जीम श्यामदास भील नि० बालोतरा वगेरा २ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट करने पर धारा ३४१, ३२३ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

२९ दिसम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री शशीकांत शर्मा पंजाब नेशनल बैंक शाखा एरिया बाड़मेर ने अज्ञात मुल्जीम के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा दिनांक २८.१२.०८ की रात्री मे बैंक का ताला तोड़कर सीसी टीवी चुराकर ले जाने पर धारा ४५७, ३८० भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री केहराराम पुत्र अमराराम मेगवाल नि० खारडी ने मुल्जीम नरपतसिंह पुत्र खेतसिंह राजपूत नि० खारडी के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के घर मे प्रवेश कर बहीन के साथ जबरन बलात्कार करने पर धारा ४५०, ३७६ भा०द०स० थाना मंडली पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री शंकरलाल पुत्र मुलतानमल जैन नि० चोह्टन ने मुल्जीम बस नंबर आरजे ०४ पी ए ००२१ के चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा बस को तेज चलाकर मुस्त० के टक्कर मरकर घायल करने पर धरा २७९, ३३७ भा०द०स० थाना चोह्टन पर दर्ज करवाया।

२८ दिसम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बालोतरा
  1. श्री गोकलराम पुत्र मोटाराम मेगवाल नि० पाबूपुरा ने मुल्जीम पनाराम पुत्र धनाराम मेगवाल नि० पाबूपुरा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मोटर साइकिल को तेजगती व लापरवाही से चलाकर पलती खिलाना जिससे स्वंय की मृत्यु होने पर धारा २७९, ३०४ ए भा०द०स० थाना समदड़ी पर दर्ज करवाया।

२७ दिसम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बालोतरा
  1. श्री दुदाराम पुत्र देवाराम भील नि० आसोतरा ने मुल्जीम पीरारा पुत्र कानाराम भील नि० असाडा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की पुत्री मंजू को दहेज़ हेतु परेशान कर जलाना जिससे मृत्यु होने पर धारा ४८९ ए, ३०४ बी भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
  2. श्रे छेलाराम पुत्र दीपाराम मेगवाल नि० पारलू ने मुल्जीम पीलुसिंह पुत्र नारायणसिंह चारण नि० पारलू वगेरा २ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट करना व मोबाइल ले जाने पर धारा ३४१, ३२३ भा०द०स० व एससी/एसटी एक्ट मे दर्ज करवाया।

२६ दिसम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री ईश्वरसिंह पुत्र पुरखसिंह राजपूत नि० राणासर ने मुल्जीम सकुटी पत्नी गाजी खान मुसलमान नि० राणासर के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० का रास्ता रोककर मारपीट करने पर धारा ३४१, ३२३ भा०द०स० थाना गिराब पर दर्ज करवाया।
  2. श्री बालसिंह पुत्र कवराजसिंह राजपूत नि० सरदारपुरा बाड़मेर ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुल्जीम सांगसिंह पुत्र जालमसिंह राजपूत नि० लुणु वगेरा १३ के विरुद्ध मुलजिमानो द्वारा मुस्त० की शिक्षण संस्थान मे अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर अन्दर रखा फर्नीचर बाहर फेकना व टिन शेड तोड़ना तथा सामान लूट कर ले जाने पर धारा ४५२, ४५४, ४८४, ३९२, १२० बी भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।

Saturday, December 27, 2008

२५ दिसम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री ओम प्रकाश पुत्र भिया राम जाट नि० बासनी ने मुलजिम अज्ञात द्वारा रातेऊ मे लगे वोडाफोन टावर से केबल व बट्रीया चुरा कर ले जाना आदि पर धारा ३७९ भादस मे पुलिस थाना गिडा पर दर्ज करवाया।
  2. श्री ओम प्रकाश पुत्र भिया राम जाट नि० बासनी ने मुलजिम अज्ञात द्वारा कानोड़ मे लगे वोडाफोन टावर से केबल व बट्रीया चुरा कर ले जाना आदि पर धारा ३७९ भादस मे पुलिस थाना गिडा पर दर्ज करवाया।

Friday, December 26, 2008

२४ दिसम्बर २००८

दर्ज अपराध

वृत्त बाड़मेर


  1. श्री महिपाल सिंह पुत्र हीर सिंह राजपूत नि० चुली ने मुलजिम बाल सिंह पुत्र कवराज सिंह राजपूत नि० मारुडी वगैरा २ द्वारा छात्र शीशपाल सिंह , मोती सिंह , सवाई सिंह का रास्ता रोककर मारपीट करना आदि पर धारा ३४१,३२३ भादस मे पुलिस थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया

वृत्त बालोतरा

  1. श्री पूनम सिंह पुत्र नरसिंगा राम जाट नि० ने राणा पुखराज पुत्र रावणा राजपूत नि० मोकलसर द्वारा वाहन न० आर जे १९ जी ३२०९ को तेज गति व लापरवाही से चलाकर उट के टक्कर मरना जिससे मुस्त० व जगदीश के चोटें आना आदि पर धारा २७९,३३७ भादस मे पुलिस थाना पचपदरा पर दर्ज करवाया।
  2. श्री दुर्गा राम पुत्र आदू राम जाट मे मुलजिम अज्ञात वाहन चालाक वाहन न० पि० बि० ०५ एम् ९९६४ को तेज गति व लापरवाही से चलाकर बस न० आर जे १९ पी ए २६८१ के टक्कर मारना जिससे बस ड्राईवर व सवारियों के चोटें आना आदि पर धारा२७९,३३७ भादस मे पुलिस थाना पचपदरा पर दर्ज करवाया।

Wednesday, December 24, 2008

२३ दिसम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बालोतरा
  1. श्री मगना राम पुत्र मालाराम चौधरी नि० टापरा ने मुलजिम अज्ञात द्वारा रात्रि मे मुस्तगिस के घर मे प्रवेश कर पेटी का ताला तोड़कर गहना व रुपए चुराकर ले जाना आदि पर धारा ३८० भादस मे पुलिस थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री माना राम पुत्र खाणु राम मेघवाल नि० बिजराड ने मुलजिम निम्बा राम पुत्र प्रभाराम जोगी नि० बिजराड वगैरा २ मुस्त० का रास्ता रोककर मारपीट करना आदि पर धारा ३४१,३२३/३४ भादस मे पुलिस थाना बिजराड पर दर्ज करवाया।
  2. श्री जीवणा राम पुत्र भारु राम मेघवाल नि० गोड़ का तला ने मुलजिम कृषण गिरी पुत्र सोम गिरी स्वामी वगैरा ४ द्वारा मुस्त० से शराब के लिए पैसा मागना व जाति सूचक शब्दों से अपमानित करना आदि पर धारा ३४१,३२३,३२७ भादस व एस सी एस टी एक्ट मे पुलिस थाना बिजराड पर दर्ज करवाया।

Tuesday, December 23, 2008

२२ दिसम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री बालुराम पुत्र कानाराम मेघवाल नि० बदरिया मानिपुरा जिला चुरू ने मुलजिम हनुमान नाथ पुत्र मोहन नाथ द्वारा टेक्टर को तेज गति व लापरवाही से चला कर पताराम के टक्कर मारना जिससे उसकी मोत हो जाना आदि पर धारा २७९,३०४ए भादस मे पुलिस थाना सदर पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
  1. श्री चेना राम पुत्र माना राम चौधरी नि० सरवडी चारणान ने मुलजिम शैतान सिंह पुत्र मान दान चारण नि० सरवडी चारणान वगैरा ४ द्वारा मुस्त० का रास्ता रोककर मारपीट करना आदि पर धारा ३४१,३२३ भादस मे पुलिस थाना समदडी पर दर्ज करवाया.

२१ दिसम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री अशोक पुत्र बाग सिंह राजपुरोहित नि० ऑफिसर कालोनी बाड़मेर ने मुलजिम केलाश दान द्वारा मोटर साईकिल को तेज गति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगिस के फोटो ग्राफर अश्विनी रामावत के टक्कर मरना अदि पर धारा २७९,३३७ भादस मे पुलिस थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री पदम सिंह पुत्र इंदर सिंह नि० सोडियार ने मुलजिम गुलाब सिंह पुत्र कान सिंह राजपूत नि० सोडियार द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट करना आदि पर धारा ३४१,३२३ भादस मे पुलिस थाना गडरारोड पर दर्ज करवाया।
  2. श्री बाबु सिंह पुत्र रुग सिंह रावणा राजपूत नि० बखासर ने मुलजिम वालसिंह पुत्र दयाराम रावणा राजपूत नि० बखासर द्वारा मुस्त० के घर मे रात्रि मे चोरी की नियत से घर मे प्रवेश करना आदि पर धरा ४५७ भादस मे पुलिस थाना बखासर पर दर्ज करवाया।

Monday, December 22, 2008

२० दिसम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री किस्तुरा राम पुत्र प्रहलाद राम जाट नि० छितर का पार ने मुलजिम रेवंता राम पुत्र शेरा राम जाट वगैरा २ द्वारा मुस्तगिस के पिता की लाठियों से मरकर हत्या करना आदि पर धारा ३०२/३४ भादस मे पुलिस थाना बायतू पर दर्ज करवाया।
  2. श्री मीड़ा राम पुत्र पूरा राम कुम्हार नि० निम्बला ने मुलजिम अशोकदान पुत्र हडूदांन चारण नि० निम्बला द्वारा मुस्तगिस के घर मे रात्रि मे प्रवेश कर रुपए व गहने चुराकर ले जाना आदि पर धरा ४५७,३८० भादस मे पुलिस थाना शिव पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री महेश पुत्र जयनारायण सोनी से मुलजिम अज्ञात द्वारा रोककर मारपीट कर रुपए चुराकर ले जाना आदि पर धारा ३४१,३२३,३८२ भादस मे पुलिस थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

Friday, December 19, 2008

१९ दिसम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री राजू पुत्र लुणकरण सोनी नि० बाड़मेर ने मुल्जीम शेराराम पुत्र जेकाराम सुथार नि० बाड़मेर वगेरा १० के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा मुस्त० के प्लाट मे प्रवेश कर चीणे तोड़ना व मारपीट करने पर धारा ४५२, ३२३, ४४७, ४२७, १४३ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
  2. श्री प्रार्थिया अणछी पत्नी दीपाराम जाट नि० जुनी उन्दरी ने मुल्जीम जोगाराम पुत्र सोनाराम जाट नि० जुनी उन्दरी के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट करने पर धारा ३४१, ३२३ भा०द०स० थाना गुडामालाणी पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री ओमप्रकाश पुत्र नरपतसिंह राजपूत नि० बालोतरा ने मुल्जीम हेमसिंह पुत्र बागसिंह राजपूत नि० बालोतरा वगेरा ४ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा मुस्त० के मृतक भाई मनोहरसिंह को जान से मारने की धमकिया देने से परेशान होकर आत्महत्या करने पर धारा ३०६ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

Thursday, December 18, 2008

१८ दिसम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बालोतरा
  1. श्री तेजाराम पुत्र खंगाराम मेगवाल नि० मुल्जीम राजेन्द्रसिंह पुत्र कानसिंह राजपूत नि० काननाड़ा थाना लूनी के विरुद्ध मुल्जीम जीप नंबर आर जे १९ २११७ को तेजगती व लापरवाही से चलाकर मुस्त० के भाई भगाराम के टक्कर मारना जिससे चोटे आने पर धारा २७९, ३३७ भा०द०स० थाना समदड़ी पर दर्ज करवाया।
  2. श्री अजय जोशी पुत्र राज नारायण जोशी जे०ई०एन० समदड़ी ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा सरहद करमावास मे विधुत लाइन के खम्भों से तार काटकर चुराकर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना समदड़ी पर दर्ज करवाया।

१७ दिसम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री अब्दुला पुत्र मुराद मुसलमान नि० गुडीसर ने मुल्जीम सोहनपाल भेरवा नि० नरवा जिला टोंक वगेरा २ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट कर सोमना को अपहरण कर भगाकर ले जाने पर धारा ३४१, ३२३/३४, ३६३, ३६६ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।
  2. श्री कमलसिंह पुत्र भूरसिंह राजपूत नि० फोगेरा ने मुल्जीम दुर्जनसिंह पुत्र मेघसिंह राजपूत नि० विशाला वगेरा ५ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की शराब की दूकान मे प्रवेश कर बिना पेसे के शराब मांगना व मना करने पर मारपीट करने पर धारा १४३,३२३, ३२७, ४५२ भा०द०स० थाना सदर दर्ज करवाया।
  3. प्रार्थिया जाट जाति की लड़की ने मुल्जीम केसराराम उर्फ़ केहराराम पुत्र प्रहलादराम जाट नि० बायतु भोप जी के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के साथ एक माह पूर्व जबरदस्ती बलात्कार करने पर धारा ३७६ भा०द०स० थाना बायतु पर दर्ज करवाया।

Tuesday, December 16, 2008

१६ दिशम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर

  1. श्री ईशराराम पुत्र मूलाराम जाट नि० भीमड़ा ने मुल्जीम भोमाराम पुत्र कोशलाराम जाट नि० भीमड़ा वगेरा ३ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के खेत मे प्रवेश कर मारपीट करने पर ४४७, ३४१, ३२३ भा०द०स० थाना बायतु पर दर्ज करवाया।
  2. श्री चोखाराम पुत्र आदुराम जाट नि० खोखसर पश्चिम ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुल्जीम रूपाराम पुत्र आदुराम जाट नि० खोखसर पश्चिम के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर रात्रि के समय मुस्त० के घर मे प्रवेश कर मारपीट करने पर धारा १४७, १४८, ४५८, ३२३ भा0द०स० थाना गिडा पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री शंकरलाल पुत्र कानाराम मेगवाल नि० टापरा ने मुल्जीम हुआ पत्नी गोमाराम प्रजापत नि० टापरा वगेरा ७ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा मुस्त० के घर मे प्रवेश कर ओरत के साथ मारपीट करने पर धारा १४३, ४५२, ३२३ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

माह का सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल
सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल चयन माह नवम्बर २००८ पुलिस मुख्यालय के निर्देसानुसार प्रत्येक माह मे सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल का चयन के संदर्भ मे जिले के तीनो वृतो से माह नवम्बर २००८ मे सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल का कार्य दक्षता के आधार पर वृत्त बाड़मेर से श्री प्रहलादराम कानि० न० ६०९ पुलिस थाना बायतु, वृत्त बालोतरा से श्री नरपतसिंह कानि० न० ८५८ पुलिस थाना समदरी व वृत्त चोह्टन से श्री सालार खान कानि० न० २५८ पुलिस थाना रामसर को चुना जाकर आज जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे बुलाकर उनकी कार्य दक्षता, कार्य करने की शेली व अनुसधान कार्य, सम्मन वारंट तामीली कार्य व बीट के अन्य समस्त कार्य एव इनकी सुचना के आधार पर एक्टो मे की गई कार्यवाही तथा नकबजनी के प्रकरणों को ट्रेश आउट करने के अनुसार साक्षात्कार लिया गया एव की गई कार्य की पूर्ण समीक्षा की गई जिससे से श्री प्रहलादराम कानि० न० ६०९ पुलिस थाना बायतु का कार्य अच्छा पाया जाने से जिले का माह नवम्बर २००८ का सर्वश्रेष्ठ कानि० का चयन किया गया तथा उक्त कार्यवाही के आधार पर श्री प्रहलादराम कानि० न० ६०९ पुलिस थाना बायतु को १०१/- रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र तथा श्री नरपतसिंह कानि० न० ८५८ पुलिस थाना समदरी व वृत्त चोह्टन से श्री सालार खान कानि० न० २५८ पुलिस थाना रामसर को ५१/- ५१/- रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।

१५ दिसम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री अर्जुनसिंह पुत्र मुलसिंह रावणा राजपूत नि० जुगतानियो की ढाणी आलपुरा ने मुल्जीम रणसिंह पुत्र धनसिंह रावणा राजपूत नि० जुगतानियो की ढाणी वगेरा २ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० का रास्ता रोककर मारपीट कर चोटे पहुचाने पर धारा ३४१, ३२३ भा०द०स० थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री भवरसिंह पुत्र रूप सिंह नि० बालोतरा ने मुल्जीम अज्ञात मे विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की मोटर साइकिल आर जे ०४ एस ए ९३६९ को चुराकर ले जाने पर धरा ३७९ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
  2. श्री डायाराम पुत्र भीमाराम माली नि० सिवाना ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा नवजात शिशु का शव लावारिश हालत मे डालना जो कुतो द्वारा नोचा हुआ मिलने पर धारा ३१८ भा०द०स० थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।

Monday, December 15, 2008

१४ दिशम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री भागीरथ राम पुत्र तेजाराम विश्नोई नि० रणोदर थाना चितलवाना जिला जालोर ने मुल्जीम ट्रक नंबर जी जे १२ एक्स ००५० के चालक मूलाराम के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा तारक तेजगती व लापरवाही से चलाकर गांधव पुल से करीबन २ कीमी बाड़मेर की तरफ़ सामने से आ रही जीप नंबर आर जे २७ सी ८३१२ के टक्कर मरना जिससे जीप मे सवार ६ व्यक्तियों की मृत्यु होने पर धारा 27९, ३०४ए भा०द०स० थाना गुडामालाणी पर दर्ज करवाया।
  2. श्री सदीक खान पुत्र मीठा खान मुसलमान नि० गुडामालाणी ने मुल्जीम रहीम खान पुत्र मीठा खान मुसलमान नि० गुडामालाणी मे विरुद्ध मुल्जीम द्वारा अपने ऊपर केरोसीन डालकर आत्महत्या करने का प्रयाश करने पर धारा ३०९ भा०द०स० थाना गुड़ामालानी पर दर्ज करवाया।

१३ दिशम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री बाबूलाल पुत्र भेराराम जाट नि० दुधिया ने मुल्जीम वाहन नंबर आर जे ०४ पी ए ८३७ के चालक के विरुद्ध मुलजीम द्वारा वाहन को तेज गती व लापरवाही से चलाकर रोड पार कर रहे जुग्राराम जाट नि० दुधिया के टक्कर मारना जिससे घायल होने पर धारा २७९, ३३७, भा०द०स० थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री कालूराम पुत्र लालाराम जाट नि० जसोल ने मुल्जीम वाहन नंबर आर जे ०४ पी ए ०२७९ के चालक के विरुद्ध मुलजीम द्वारा वाहन को तेज गती व लापरवाही से चलाकर रोड की साइड बेठी मुस्त० की पुत्री के ऊपर से वाहन को निकालना जिससे उसकी मृत्यू होने पर धाना २७९, ३०४अ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

१२ दिशम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बालोतरा

  1. श्री ओमप्रकाश पुत्र खेताराम बागरी नि० सिणधरी ने मुल्जीम छोगालाल देवासी एस०डी०एम० गुडामालाणी व बी०डी०ओ० सिणधरी के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को सुचना के अधिकार नियम के तहत जातीगत सब्दो से अपमानीत कर मारपीट करने पर धारा ३२३ भा०द०स० व एससी/एसटी एक्ट थाना सिणधरी मे दर्ज करवाया।
  2. श्री भूराराम पुत्र बंशीलाल माली नि० नेवाई ने मुल्जीम तारक नंबर आर जे१९ १ जी ६६३३ का चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा ट्रक को तेज गती व लापरवाही से चलाकर मुस्त० की मोटर साइकिल के टक्कर मारना जिससे चोटे आने पर धारा २७९, ३३७ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

Thursday, December 11, 2008

११ दिसम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री मुरा खान पुत्र सता खान मुसलमान नि० गोलिया ने मुल्जीम नरपतसिंह पुत्र तनसिंह राजपूत नि० खारा राठौड़ान के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० का रास्ता रोककर मारपीट करना व जेब मे रखे १० हजार रूपये चोरी कर ले जाने पर धारा ३४१, ३२३/३४, ३७९ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
  2. श्री दलाराम पुत्र भेराराम कलबी नि० सिन्धासवा हरणीयान ने मुल्जीम शंकरराम पुत्र विरमाराम कलबी नि० सिन्धासवा हरणीयान वगेरा ४ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० का रास्ता रोककर मारपीट करने पर धरा ३४१, ३२३ भा०द०स० थाना गुड़ामालानी पर दर्ज करवाया।

१० दिसम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्रीमती बाली पत्नी सोनाराम ए.एन.एम धोरीमन्ना ने मुल्जीम रामगजेसिंह पुत्र मगाराम जाट नि० कुंडावा वगेरा २ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा रात्री के समय मुस्त० के क्वाटर मे प्रवेश कर मारपीट करने पर धारा ४५७, ३२३ भा०द०स० थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।
  2. प्रार्थिया मेगवाल जाति की ओरत नि० शिव मन्दिर नेह्ड़ी नाडी ने मुल्जीम सुरेश पुत्र चोथाराम विश्नोई नि० शिव मन्दिर नेह्ड़ी नाडी के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा रात्री के समय मुस्त० के घर मे प्रवेश कर बलात्कार करने का प्रयाश करने पर धारा ४५८, ३७६/५११ भा०द०स० थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री अशोक पुत्र सोहनराज जैन नि० रामसर ने मुल्जीम बस नंबर आर जे ०४ पी ए ०५८९ का चालक शेतानसिंह के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा बस को तेजगती व लापरवाही से चलाकर मुस्त० के भतीज के टक्कर मारना जिससे चोटे आने पर धारा २७९, ३३७ भा०द०स० थाना रामसर पर दर्ज करवाया।

Wednesday, December 10, 2008

०९ दिसम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री हरीसिंह पुत्र हुकम चंदमीणाहाल अध्यापकउन्डू ने मुलजिम थानाराम पुत्र चेतनराम जाट नि- उन्डू के विरुद्ध दर्ज करवाया किमुलजिम द्वारा रात्रि के समय मुस्तगिस के घर मेंपरवेश कर शर्ट की जेब से मोबाइलव १३५० रुपये चुराकर ले जाने पर धारा ४५७,३८० भा०द०स० थाना शिव मे दर्ज करवाया।
  2. श्री विक्रम पुत्र नंदराम हरिजन नि० बाड़मेर ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा ट्रेक्टर को तेजगती व लापरवाही से चलाकर मुस्त० के चचेरे भाई के टक्कर मारना जिससे चोटे आने पर धारा २७९, ३३७ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री मिडाखान पुत्र रिडमल मुसलमान नि० माडपुरा ने मुल्जीम ट्रक नंबर आर जे १९ १ जी ४८०५ के चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा ट्रक को तेजगती व लापरवाही से चलाकर मोटर साइकिल के टक्कर मारना जिससे चोटे आने पर धारा २७९, ३३७ भा०द०स० थाना मंडली पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री कृष्ण पुत्र अचलाराम भील नि० अरटी ने मुल्जीम सावला पुत्र मुड़ना भील नि० बसवाला के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट करने पर धारा ३४१, ३२३ भा०द०स० थाना बाखासर पर दर्ज करवाया।

Monday, November 24, 2008

२४ नवम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. नुरदीन पुत्र धोधा खान मुसलमान नि० बामणोर ने मुल्जीम मठार पुत्र हुसेन मुसलमान नि० बामणोर वगेरा २ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर ट्रेक्टर मे डालकर ढाणी मे ले जाकर बाँध कर मारपीट कर सोने की अगुठी व मोबाइल चुराकर लेने पर धारा ३४१, ३२३, ३४२, ३६५, ३७९ भा०द०स० थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री दीपसिंह पुत्र लालसिंह राजपूत नि० पाटोदी ने मुल्जीम बोलेरो वाहन न० आरजे ०४ यु ए ६७१ के चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा वाहन को तेजगती व लापरवाही से चालाकर आगे खड़ी ट्रक के टक्कर मारना जिससे बोलेरो मे सवार चंद्र प्रकाश के चोटे आने पर धारा २७९, ३३७ भा०द०स० थाना पचपदरा पर दर्ज करवाया।
  2. श्री दानाराम पुत्र प्रागाराम मेगवाल नि० जसोल ने मुल्जीम कालू खान पुत्र मांगू खान मुसलमान नि० जसोल वगेरा ३ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की ढाणी मे प्रवेश कर मारपीट कर ओरत की लज्जा भंग करना व अपसब्दो से अपमानीत करने पर धारा ४५२, ३२३, ३५४ भा०द०स० व एससी/एसटी एक्ट मे दर्ज करवाया।

२३ नवम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बालोतरा
  1. श्री दवाराम पुत्र बलमनारायण जोशी व्यवस्थापक खेड़ मन्दिर ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मन्दिर मे प्रवेश कर चांदी के छतर व भेट भण्डारण का ताला तोड़ कर उसमे आई हुई नगदी चुराकर ले जाने पर धारा ४५७, ३८० भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री रामसिंह पुत्र श्यामसिंह राजपूत नि० सेलोड़ीया ने मुल्जीम पदमसिंह पुत्र इन्द्रसिंह राजपूत नि० सेलोड़ीया के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० का उठ चुराकर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना गडरारोड पर दर्ज करवाया।

एल एण्ड टी कम्पनी नागाणा मे किमती सामान चुराने वाले गिरफ्तार

दिनांक १७.११.०८ को प्रार्थी श्रीराम लीगन एकाउंट मेनेजर एल एण्ड टी कम्पनी नागाणा ने पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज करवाया कि मुल्जीम धर्माराम जाट वगेरा द्वारा तेल के कुए खोदने मे काम आने वाले लोहे का किमती सामान करीब १ लाख रूपये का चुराकर ले गए जिस पर मुकदमा न० ३०७ दिनांक १७.११.०८ धारा ४४७, ३७९ भा०द०स० मे दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान श्री लाधुराम स०उ०नि० द्वारा शुरू किया गया। प्रकरण कि गंभीरता को देखते हुए मुल्जीमानो को गिरफ्तार कर माल बरामद करने के विशेष के निर्देश दिए गए जिस पर अनुसंधान कर्ता श्री लाधुराम स०उ०नि० मय पुलिस पार्टी द्वारा विशेष प्रयास कर नामजद मुल्जीमानो का पता लगाकर मुल्जीम मनफूल उर्फ़ पप्पू पुत्र मगाराम जाट नि० बाटाडू व धर्माराम पुत्र अचलाराम जाट नि० भुरटिया को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो धर्माराम की पीकअप गाडी न० आर जे ०४ जी ए २२१७ मे लोहे का किमती सामान डालकर ले गए तथा बाड़मेर शहर मे रामनगर मोहल्ले मे मनफूल द्वारा लिए गए किराए के मकान मे समान छुपाकर रख दिया जिसको बेचने की फिराक मे थे जिस पर दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से पीकअप गाडी व किराए के मकान से लोहे का किमती सामान १ लाख रूपये का शत प्रतीशत बरामद किया जाकर दोनों को पेश अदालत किया गया मुल्जीम धर्माराम को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया तथा मनफूल का पीसी रिमांड लिया जाकर पूछताछ की जा रही है। जिससे और भी सामान चुराने की वारदाते खुलने की संभावना है।

Saturday, November 22, 2008

२२ नवम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बालोतरा
  1. श्री पुराराम पुत्र पेमाराम जाट नि० नोखड़ा हाल लोलावा ने मुल्जीम अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा वाहन को तेजगती व लापरवाही से चलाकर मुस्त० के भाई के टक्कर मारना जिससे उसके चोटे आना व जेर इलाज मृत्यु होने पर धारा २७९, ३०४ए भा०द०स० थाना सिणधरी पर दर्ज करवाया।
  2. श्री ओमप्रकाश पुत्र खींयाराम माली नि० बालोतरा ने मुल्जीम हनुमान पुत्र दुर्गाराम माली नि० बालोतरा वगेरा २ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की पत्नी व भतीजी को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने पर धारा ३६३, ३६६ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

२१ नवम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री साजनराम पुत्र जसवंताराम विश्नोई नि० धोरीमन्ना ने मुल्जीम ट्रक न० आ जे ०४ जीए १५७२ के चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा ट्रक को तेजगती व लापरवाही से चलाकर ट्रक न० आरजे ०४ जी ३०३५ के टकर मारना जिससे ट्रक के खलाशी धमाराम पुत्र रूपाराम जाट नि० जाखडो की ढाणी की मोका पर की मृत्यु होना तथा ड्राइवर जयकिशन पुत्र हीराराम विश्नोई नि० धोरीमन्ना गंभीर रूप से घायल होना जहा इलाज के दोरान उसकी मृत्यु होने पर धारा २७९, ३०४ए भा०द०स० थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री रामकिशोर महेश्वरी हाल नगर पालिका बालोतरा ने मुल्जीम संगम सेक्स क्योर फर्म जोधपुर व बोथरा टी कम्पनी के विरुद्ध अलग-अलग मुकदमे दर्ज करवाए की मुल्जीम द्वारा सार्वजनीक स्थान पर बीना स्वीकृती के विज्ञापन लगाकर सरकारी सम्पती को नुकशान पहुचाने पर धारा ३ राज० सम्पती निरूपण अधिनियम मे दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री उमेदसिंह पुत्र अचलसिंह राजपूत नि० नाचना ने मुल्जीम नबाब पुत्र मोहमद मुसलमान नि० जालिला वगेरा ३ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर जान से मारने की नीयत से गम्भीर चोटे पहुचने पर धारा ३०७, ३४१, ३२३ भा०द०स० थाना सेडवा पर दर्ज करवाया।

Thursday, November 20, 2008

२० नवम्बर २००८

दर्ज अपराध

वृत्त बाड़मेर

  1. श्री मोहनदान पुत्र अचलदान चारण नि० साढा ने मुल्जीम विराध्राम पुत्र अर्जुनदान चारण नि० धारेवी के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा बस नंबर आर जे २२ पी ०९९९ को तेज चलाकर मुस्त० के टक्कर मारना जिससे चोटे आने पर धारा २७९, ३३७ भा०द०स० थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. जेठुसिंह पुत्र मंगलसिंह राजपुरोहित नि० चान्देसरा ने मुल्जीम ट्रक न० आर जे १९ जी ए १९६३ के चालाक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा ट्रक को तेजगती व लापरवाही से चलाकर मुस्त० की उठ लोरी के टक्कर मारना जिससे लोरी पर सवार मुस्त० के भाई दाऊसिंह की म्रत्यु होने पर धारा २७९, ३०४ए भा०द०स० थाना पचपदरा पर दर्ज करवाया।

१९ नवम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री जसराज पुत्र आसुराम जाट नि० हाल तहसीलदार बाड़मेर ने मुल्जीम गंगाराम पुत्र निम्बाराम जाट नि० कुडला के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र एयरफोर्स उतरलाई से जिप्सम का अवेध खनन कर ट्रेक्टर भरकर चोरी कर ले जाने पर धरा ४(१) २१ एन.डी.पी.एस. एक्ट व ३७९ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. प्रार्थिया सीता देवी पत्नी लक्ष्मनराम माली नि० सिवाना ने मुल्जीम मोहनलाल पुत्र शिवलाल प्रजापत नि० समदड़ी के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के मकान मे रात्रि मे प्रवेश कर टीवी व घरेलू सामान चुराकर ले जाने पर धारा ४५७, ३८० भा०द०स० थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री आइदान खान पुत्र खमला खान मुसलमान नि० रासबानी ने मुल्जीम आचार पुत्र पांधी मुसलमान नि० रासबानी वगेरा ८ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० के पिता का रास्ता रोककर जान से मारने की नियत से हमला कर चोटे पहुचाने पर धारा १४७, १४८, ३४१, ३२३, ३०८, १४९ भा०द०स० थाना बिंजराड़ पर दर्ज करवाया।

Tuesday, November 18, 2008

१८ नवम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री किशनचंद पुत्र नेकचंद हरिजन नि० हाल नगरपालिका बाड़मेर ने मुल्जीम व्यवस्थापक आँचल सिनेमा बाड़मेर व अम्बर सिनेमा बाड़मेर के विरुद्ध अलग-अलग मुकदमे दर्ज करवाए की मुल्जीमान द्वारा सार्वजनिक स्थान पर बिना स्वीकृती के अवेध विज्ञापन लिखना व चस्पा करने पर धारा ३ राजस्थान संपती निरूपण अधिनियम २००६ थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री प्रभुराम पुत्र केशराराम मेगवाल नि० कोनरा अज्ञात मुल्जीम के विरुद्ध aज्ञात मुल्जीम महिला द्वारा व उसके पिता द्वारा नवजात शिशु को जन्म देते ही उसके जन्म को छुपाने की नियत से नवजात शिशु को लावारिश फेक देने पर धारा ३१८ भा०द०स० थाना चौहटन पर दर्ज करवाया।

चुनाव के मध्य नजर ५०० गिरफ्तारी वारंटीयों को दिखाई जेल की राह

विधान सभा चुनाव २००८ को निष्पक्ष एंव शांतीपूर्ण संपन करवाने के लिए दिनांक २४.१०.०८ से दिनांक १७.११.०८ तक पुलिस द्वारा ५०० गिरफ्तारी वारंटी जो अपनी सकुनत से रूपोश थे को गिरफ्तार करने मे महतवपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है। विधान सभा चुनाव २००८ के मध्य नजर गिरफ्तारी वारन्टो वारन्टो का निस्तारण त्वरित गाती से करते हुए अब तक ५०० गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया जाकर सम्बंधित न्यायालय मे पेश किया जाकर निस्तारण करवाया गया है तथा आगे भी पेंडिंग गिरफ्तारी वारन्टो का शीघ्र निस्तारण हेतु समस्त थानाधिकारी गण को निर्देश दिए जाकर निस्तारण करवाया जा रहा है।

Monday, November 17, 2008

१७ नवम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर

  1. श्री हनुमानराम पुत्र रावताराम जाट नि० भूणिया ने मुल्जीम खेताराम पुत्र रावताराम जाट नि० भूणिया वगेरा २ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० व उसकी पुत्री के साथ मारपीट कर सोने का घोखरू ले जाने पर धारा ३४१, ३२३, ३८४ भा०द०स० थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।
  2. प्रार्थिया जाट जाति की ओरत ने मुल्जीम हनुमानराम पुत्र रावताराम जाट नि० भूणिया के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के साथ जबरदस्ती बलात्कार करने पर धारा ३७६ भा०द०स० थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री हुक्माराम पुत्र हेमाराम जाट नि० चिडिया ने मुल्जीम पपू उर्फ़ पन्नाराम पुत्र घेवरचन्द माली नि० बालोतरा ने वगेरा ५ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० के साथ मारपीट कर जेब से रूपये चोरी कर ले जाने पर धारा १४३, ३४१, ३२३, ३७९ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

१६ नवम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री नारायणसिंह स०उ०नि० पुलिस थाना कोतवाली ने मुल्जीम नरपतसिंह राजपूत नि० महाबार वगेरा ८-१० के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर आम रास्ता अवरुद्ध कर आवागमन को बाधित करने पर धारा १४३, २८३ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
  2. श्री छोगाराम पुत्र रुड़ाराम माली नि० दाबड़ ने मुल्जीम कालाराम पुत्र हेमाराम माली नि० दाबड़ वगेरा ४ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के खेत मे अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर मारपीट कर चोटे पहुचाने पर धारा ३४१, ३२३, ४४७ भा०द०स० थाना गुड़ामालानी पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री तीलोकाराम पुत्र निम्बाराम जाट नि० नेतराड ने मुल्जीम रूपाराम पुत्र पदमाराम जाट नि० रानीतला वगेरा ८ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की पुत्री श्रीमती लहरोदेवी को दहेज के लिए मारपीट कर तंग परेशान करने व लेने जाने पर एक राय हमलावार होकर मुस्त० के साथ मारपीट कर गाडी की चाबी चुराकर ले जाने पर धारा ४९८ए, ३२३, १४३, ३७९ भा०द०स० थाना बिंजराड़ पर दर्ज करवाया।

Saturday, November 15, 2008

१५ नवम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्रीमती मुली कवर पत्नी नगसिंह राजपूत नि० जसाई ने मुल्जीम तुलछसिह पुत्र जबरसिंह राजपूत नि० जसाई के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रास्ते जाती हुई को रोककर मारपीट करने पर धारा ३४१, ३२३/३४ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री हरीदान पुत्र जोधुदान चारण नि० इकरानी ने मुल्जीम केलाशदान पुत्र जोधुदान नि० इकरानी के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के घर मे प्रवेश कर मुस्त० के भाई के साथ मारपीट करने पर धारा ३२३, ४५८ भा०द०स० थाना मण्डली पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री दमाराम पुत्र सालूराम जाट नि० सुखालिया ने मुल्जीम हड़मानराम पुत्र सालूराम जाट नि० सुखालिया के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के घर मे रात्रि मे प्रवेश कर मारपीट कर चोटे पहुचाना व खिड़की दिवार तोड़ना व रोके रखने पर धारा ४५८, ३२३/३४,४२७, ३४२ भा०द०स० थाना बिंजराड़ पर दर्ज करवाया।

१४ नवम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री रूपसिंह पुत्र कुम्पसिंह राजपूत नि० इन्द्रा कालोनी बाड़मेर नि मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की मोटर साईकील हीरो होंडा आर जे ०४ एस ए ८५३३ को मकान के आगे खड़ी को चुराकर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
  2. श्री पारसराम पुत्र आदमल जैन नि० जटियों का पुराना वास बाड़मेर ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा रात्रि के समय मुस्त० के मकान मे प्रवेश कर सोने चांदी के गहने व रूपये चुराकर ले जाने पर धारा ४५७, ३८० भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।

Friday, November 14, 2008

१३ नवम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री शेवाराम पुत्र तेजाराम मेगवाल नि० भीमड़ा ने मुल्जीम खरथाराम पुत्र जवाराम मेगवाल नि० भीमड़ा वगेरा ४ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के खेत मे प्रवेश कर रोककर मारपीट करने पर धारा ४४७, ३४१, ३२३ भा०द०स० थाना बायतु पर दर्ज करवाया।
  2. श्री देवानंद पुत्र लक्षमणदास खत्री नि० महावीर नगर बाड़मेर ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की मोटर साइकील यामा आर जे ०४ २ एम् ५५३१ को चुराकर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
  3. श्री हुक्मीचंद पुत्र मेवाराम जैन नि० हमीरपुरा बाड़मेर ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा रात्री के समय घर मे प्रवेश कर कमरों के ताले तोड़कर रूपये व गहने चुराकर ले जाने धारा ४५७, ३८० भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री जितेन्द्र पुत्र रतनसिंह राजपूत नि० सरवड़ी हाल जानकी अस्पताल बालोतरा ने मुल्जीम राकेश पुत्र दयाराम हरिजन नि० बालोतरा वगेरा ३ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर शराब के लिए पेसे मांगना नही देने पर मारपीट कर मोबाईल मे से सीम चुरा लेना व मोबाईल को पटक कर नुकशान पहुचाने पर धारा ३४१, ३२३, ३२७, ४२७ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

Wednesday, November 12, 2008

१२ नवम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री राणाराम पुत्र खियाराम जाट नि० रोली ने मुल्जीम धीराराम पुत्र चिमनाराम जाट नि० रोली वगेरा २ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० का रास्ता रोककर मारपीट करने पर धारा ३४१, ३२३ भा०द०स० थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री ओमप्रकाश पुत्र रामकिशोर अग्रवाल नि० बालोतरा ने मुल्जीम बस न० आर जे २७ पी ए ११६७ का चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० का समान नही देकर अमानत मे खयानत कर चोरी कर ले जाने पर धरा ४०८, ३७९ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री मोटाराम पुत्र जोराराम जाट नि० लीलसर ने मुल्जीम लक्ष्मणाराम पुत्र उमाराम जाट नि० लीलसर वगेरा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० के काकाई भाई के प्लाट मे प्रवेश कर मारपीट करने पर धारा १४३, ४५८, ३२३ भा०द०स० थाना चोह्टन पर दर्ज करवाया।

माह का सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल
सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल चयन माह अक्टूबर २००८ पुलिस मुख्यालय के निर्देसानुसार प्रत्येक माह मे सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल का चयन के संदर्भ मे जिले के तीनो वृतो से माह अक्टूबर २००८ मे सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल का कार्य दक्षता के आधार पर वृत्त बाड़मेर से श्री जसाराम कानि० न० ३५३ पुलिस थाना गुडामालाणी, बालोतरा से श्री शिवजीराम कानि० न० ३१५ पुलिस थाना सिणधरी व वृत्त चोह्टन से श्री मुलसिंह कानि० न० ९९१ पुलिस थाना चोह्टन को चुना जाकर आज जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे बुलाकर उनकी कार्य दक्षता, कार्य करने की शेली व अनुसधान कार्य, सम्मन वारंट तामीली कार्य व बीट के अन्य समस्त कार्य एव इनकी सुचना के आधार पर एक्टो मे की गई कार्यवाही तथा नकबजनी के प्रकरणों को ट्रेश आउट करने के अनुसार साक्षात्कार लिया गया एव की गई कार्य की पूर्ण समीक्षा की गई जिससे से श्री शिवजीराम कानि० न० ३१५ पुलिस थाना सिणधरी का कार्य अच्छा पाया पर जिले का माह अक्टूबर २००८, का सर्वश्रेष्ठ कानि० का चयन किया गया तथा उक्त कार्यवाही के आधार पर श्री शिवजीराम कानि० न० ३१५ पुलिस थाना सिणधरी को १०१/- रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र तथा वृत्त बाड़मेर से श्री जसाराम कानि० न० ३५३ पुलिस थाना गुडामालाणी व वृत्त चोह्टन से श्री मुलसिंह कानि० न० ९९१ पुलिस थाना चोह्टन को ५१/- ५१/- रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।

११ नवम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री चोखाराम पुत्र चननाराम मेगवाल नि० सोमोनियो की ढाणी गेहू ने मुल्जीम केशाराम पुत्र तेजराम भील नि० सोमोनियो की ढाणी गेहू वगेरा ९ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० का रास्ता रोककर मारपीट करने पर धरा १४३, ३४१, ३२३ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।
  2. श्री जोगाराम पुत्र लक्षमणराम जाट नि० उच्चावरा काश्मीर ने मुल्जीम तेजाराम पुत्र कोशलाराम जाट नि० उच्चावरा वगेरा ३ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की पत्नी को रोककर मारपीट करने पर धारा ३४१, ३२३ भा०द०स० थाना शिव पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. प्रार्थिया जाट जाती की ओरत ने मुल्जीम प्रभुराम पुत्र हीराराम जाट नि० टपरा वगेरा ३ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा रात्रि के समय मुस्त० के घर मे प्रवेश कर मुस्त० की पुत्र वधु की लज्जा भंग करने पर धारा ४५७, ३५४ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

Tuesday, November 11, 2008

१० नवम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री ओमप्रकाश पुत्र रिडमलराम माली नि० शास्त्री नगर बाड़मेर ने मुल्जीम जीप पीकअप आर जे ०४ जी ३२२४ का चालक किशोर गोड़ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा वाहन को तेजगती व लापरवाही से चलाकर मुस्त० के भाई को मोटर साईकील पर जाते हुए को टक्कर मारने पर धारा २७९, ३३७ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
  2. श्री दुर्गाराम पुत्र नेनाराम जाट नि० मीठड़ा खुर्द ने मुल्जीम ट्रक न० आ जे २१ पीए २४२५ के चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा वाहन को तेजगती व लापरवाही से चलाकर सड़क पर कर रहे गोरधनराम पुत्र टीकमाराम जाट पूर्व सरपंच मीठड़ा खुर्द के टक्कर मरना जिससे मृत्यु होने पर धारा २७९, ३०४ए भा०द०स० थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री समेल भारती पुत्र भगा भारती स्वामी नि० कांखी ने मुल्जीम गुमानसिंह पुत्र नवसिंह राजपूत नि० कांखी वगेरा ५ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० के खेत मे प्रवेश कर काकी भाई चेतन भारती को गाडी न० आर जे ०४ टी ०१८८ मे डालकर अपहरण कर ले जाने पर धारा १४३, ४४७, ३६५ भा०द०स० थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।

Monday, November 10, 2008

०९ नवम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बालोतरा
  1. श्री नगाराम पुत्र प्रतापजी सरगरा नि० जागसा ने मुल्जीम दीपाराम पुत्र प्रतापजी सरगीरा नि० जागसा वगेरा ५ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० के घर मे प्रवेश कर मुस्त० व उसकी पत्नी तथा पुत्र के साथ मारपीट करने पर धारा १४३, ३४१, ३२३ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
  2. श्री हनुमान पुत्र टीलाराम भील नि० सोलंकियों का वास सिवाना ने मुल्जीम सुजाराम पुत्र फोजाराम भील नि० हिंगलाज ठान सिवाना के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रखकर मारपीट करने पर धारा ३४१, ३२३ भा०द०स० थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।

०८ नवम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्रीमती इमियो पत्नी लुम्भाराम जाट नि० हाथी तला ने मुल्जीम श्रीमती पेमी पत्नी पनाराम जाट नि० हाथी तला वगेरा २ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० का रास्ता रोककर मारपीट करने पर धारा ३४१, ३२३/३४ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री चेनाराम पुत्र किशनाराम जाट नि० पुनीयो की बेरी परेउ ने मुल्जीम रूपाराम पुत्र उदाराम जाट नि० साजीयाली वगेरा ३ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के किराये पर लाइ जीप पर केरोसीन डालकर जलाने पर धरा ४३५ भा०द०स० थाना पचपदरा पर दर्ज करवाया।

Friday, November 07, 2008

०७ नवम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री विरधाराम पुत्र धनाराम मेगवाल नि० अमरसिंह की ढाणी ने मुल्जीम जीवराजसिंह पुत्र भूरसिंह राजपूत नि० भियाड वगेरा ४ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट कर जातीगत सब्दो से अपमानीत करने पर धारा ३४१, ३२३ भा०द०स० व एससी/एसटी एक्ट थाना शिव पर दर्ज करवाया।
  2. श्री पवन कुमार पुत्र शंकरलाल जैन नि० नयापुरा बाड़मेर ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के मामा श्री हस्तीमल के घर मे प्रवेश कर पीतल व ताम्बे के बर्तन चुराकर ले जाने पर धारा ४५७, ३८० भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
  3. प्रार्थिया श्रीमती भूरी देवी पत्नी लाभूराम जाट नि० सनावरा ने मुल्जीम भोमाराम पुत्र जेठाराम जाट नि० सनावरा वगेरा ८ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट कर लज्जा बंग करना व कानो मे पहने झुमके ले जाने पर धारा १४३, ३४१, ३२३, ३५४, ३८४ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।

०६ नवम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. सहदेव पुत्र दयाराम मेगवाल नि० कितनोरिया ने मुल्जीम अलीम पुत्र मोहमद खान मुसलमान नि० कितनोरिया के विरुद्ध मुजीम द्वारा मुस्त० की बकरिया चुराकर ले जाना जिनको वापस लेने जाने पर गाली गलोच करने पर धारा ३७९ भा०द०स० व एससी/एसटी एक्ट थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।
  2. श्रीमती तीजो पत्नी रामाराम जाट नि० हुडो की ढाणी ने न्यायलय से इस्तगासा के द्वारा मुल्जीम गोसाइराम पुत्र गोरधनराम वगेरा ३ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की पुत्री राई को दहेज के लिए प्रताडित कर उसकी ह्त्या कर लाश को पानी के टांके के डालने पर धारा ३०२, ४९८ए, ३०४बी, १२० बी भा०द०स० थाना बायतु पर दर्ज करवाया।
  3. प्रार्थिया मेगवाल जाति की ओरत नि रतरेडी ने मुल्जीम हुक्माराम पुत्र महेंद्र मेगवाल नि० रावतसर के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के घर मे प्रवेश कर मुस्त० के साथ मारपीट का छेड़छाड़ करना व पहनी हुई अंगूठी का नगीना गीर जाने पर धारा ३२३, ३५४, ४२७ भा०द०स० थाना गिराब पर दर्ज करवाया।
वृत्त चोह्टन
  1. प्रार्थिया विश्नोई जाति की ओरत ने मुल्जीम गोगाराम पुत्र हरदानराम विश्नोई नि० शोभाला दर्शान के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के घर मे प्रवेश कर जबरदस्ती बलात्कार करने पर धारा ३७६, ४५२ भा०द०स० थाना सेडवा पर दर्ज करवाया।

०५ नवम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्रवण कुमार पुत्र मांगु पुरी गोस्वामी नि० तीरुपती नगर जोधपुर ने मुल्जीम जगदीश, राकेश के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की गाडी आर जे १९ टी ८७० को जोधपुर से किराए पर लाकर रात को गोपाल होटल रूककर रात्री के समय चाबी निकाल कर गाडी को चुराकर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. जोधाराम पुत्र पोकर राम देवासी नि० रोहीता ने मुल्जीम दलाराम पुत्र लिखमाराम प्रजापत नि० सिवाना के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मारुती वेन आर जे ०४ टी ०२५२ को तेजगती व लापरवाही से चलाकर मुस्त० की इनोवा गाडी आर जे १९ टी ०८०० को टकर मारकर क्षतिगस्त करने पर धारा २७९ भा०द०स० थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।


वृत्त चोह्टन

  1. श्री सालूराम पुत्र वगताराम सुथार नि० सोढो की बस्ती ने मुल्जीम डालूराम पुत्र खेताराम सुथार नि० सोढो की बस्ती के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के घर मे घुसकर सामान चुराने पर धारा ४५७, ३८० भा०द०स० थाना रामसर पर दर्ज करवाया।
  2. श्रीमती अमियों पत्नी मजना राम मेगवाल नि० सावा ने मुल्जीम नरसाराम पुत्र मोतीराम मेगवाल नि० सावा वगेरा ११ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के घर से उठाकर बाहर ले जाकर रूपये छीनकर मारपीट कर लज्जा भंग करने पर धारा १४३, ३४२, ३६५, ३८४, ३५४ भा०द०स० थाना सेडवा पर दर्ज करवाया।

Wednesday, November 05, 2008

०४ नवम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री सागरनाथ पुत्र अन्सानाथ जोगी नि० बाड़मेर ने मुल्जीम गाडी न० जी जे २३ एच ११७५ के चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा गाडी को तेजगती व लापरवाही से चलाकर मुस्त० के लड़के दिनेश के टक्कर मारने से मृत्यु होने पर धारा २७९, ३३७, ३०४ए भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।
  2. श्री बाबूलाल पुत्र प्रहलाधराम माली नि० प्रताप जी की प्रोल बाड़मेर ने मुल्जीम भारत कुमार पुत्र पारसमल जैन नि० बाड़मेर के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० के घर मे रात्री के समय घुसकर मारपीट करने पर धारा १४७, १४८, ४५२, ३२३ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री गोबरराम पुत्र चुतराराम मेगवाल नि० मोकलसर ने मुल्जीम चम्पालाल पुत्र शंकरलाल मेगवाल नि० अर्जीयाना के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा जीप को तेजगती व लापरवाही से चलाकर पलती खिलाना जिससे मुस्त० व मुस्त० की पत्नी के चोटे आने पर धारा २७९, ३३७ भा०द०स० थाना पचपदरा पर दर्ज करवाया।
  2. श्री छेलसिंह पुत्र मुकनसिंह राजपूत नि० सिवाना ने मुल्जीम चम्पालाल पुत्र शंकरलाल मेगवाल नि० अर्जीयाना के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा जीप को तेजगती व लापरवाही से चलाकर विक्रमसिंह के टक्कर मारने पर धारा २७९, ३३७ भा०द०स० थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।

Monday, November 03, 2008

०३ नवम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री देराराम पुत्र मेहराराम जाट नि० कगाऊ ने मुल्जीम हेमाराम पुत्र जोगाराम कगाऊ वगेरा ९ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० का रास्ता रोककर मारपीट मरने पर धारा १४३, ३४१, ३२३ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।
  2. श्री पाबुराम पुत्र हेमाराम भील नि० भियाड ने मुल्जीम रूघसिंह पुत्र अमरसिंह राजपूत नि० भियाड वगेरा ७ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० का रास्ता रोककर मारपीट कर गाडी को नुकशान पहुचाकर अपसब्दो से अपमानीत करने पर धारा १४३, ३४१, ३२३, ४२७ भा०द०स० व एससी/एसटी एक्ट थाना शिव पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री नरेश पुत्र शंकरलाल माली नि० बालोतरा ने मुल्जीम श्रवण माली नि० बालोतरा वगेरा ३ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की पुत्री हीना को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने पर धारा ३६६ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री रम्भाराम पुत्र नानगाराम जाट नि० बाधनीया ने मुल्जीम धमुराम पुत्र दम्राराम भील नि० बाधनिया व्ग्रा २ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के खेत मे प्रवेश कर मारपीट कर लज्जा भंग करने पर धरा ४४७, ३२३, ३५४ भा०द०स० थाना चोह्टन पर दर्ज करवाया।

Sunday, November 02, 2008

०२ नवम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री खेराज राम पुत्र रेखाराम जाट नि० बाड़मेर ने मुल्जीम भेराराम पुत्र पद्माराम जाट नि० बाड़मेर वगेरा ५ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा मुस्त० के भानेज को घर से बाहर लाकर मारपीट करने पर धारा ४५१, ३२३, १४३, ३३६ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
  1. श्री लालाराम पुत्र नारायनाराम जाट नि० मेवानगर ने मुल्जीम बगताराम पुत्र बालाराम जाट नि० मेवानगर के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के खेत मे प्रवेश कर ओरत को मारपीट कर गालिया देना व लज्जा भंग करने पर धारा ३५४, ३२३, ४४७, ५०४ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
वृत्त चोह्टन
  1. श्री मानसिंह पुत्र तगसिंह राजपूत नि० लीलसर ने मुल्जीम मोडाराम पुत्र खेमाराम जाट नि० बाछड़ाउ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा ट्रेक्टर को तेज गती व लापरवाही से चलाना जिससे नरपतसिंह की नीचे गीरने से मृत्यु हो जाने पर धारा २७९, ३०४ए भा०द०स० थाना चोह्टन पर दर्ज करवाया।

चुनाव के दोरान अस्थाई रूप से शस्त्र जमा नही करवाने वालो के विरुद्ध होगी दण्डात्मक कार्यवाही

जिला पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार विधान सभा चुनाव के मध्य नजर लाइसेंश शुदा अपने शस्त्र सम्बंधित थाना मे अस्थाई रूप से तुंरत जमा करावे, शस्त्र जमा नही करवाने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।

०१ नवम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री लालाराम पुत्र रामराम जाट नि० बायतु ने मुल्जीम हेमाराम पुत्र किशनाराम जाट नि० सवाऊ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा गाडी आर जे ०४ टी ५०६ को तेज चलाकर मुस्त० के लड़के के टकर मारने पर धारा २७९, ३३७ भा०द०स० थाना बायतु पर दर्ज करवाया।
  2. श्री दुर्गाराम पुत्र रूपाराम जाट नि० कुमप्लीया ने मुल्जीम मदनलाल पुत्र लुम्भाराम जाट नि० सोमेसरा वगेरा ३ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा रात्री के समय मुस्त० के घर मे चोरी की नीयत से परवेश करने पर धारा ४५७ भा०द०स० थाना गिडा पर दर्ज करवाया।
  3. श्री किस्तुराराम पुत्र कल्लाराम आचार्य नि० सवाऊ पदम् सिंह ने मुल्जीम बाबूलाल पुत्र कल्लाराम आचार्य नि० सवाऊ पदम् सिंह वगेरा २ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रास्ते जाते हुए को रोककर चोटे पहुचाना पर धारा ३४१,३२३/३४ भा०द०स० थाना गिडा पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री बाबूसिंह पुत्र दुर्गसिंह राजपूत नि० हलिया ने मुल्जीम मलसिंह पुत्र रामसिंह राजपूत नि० हलिया वगेरा ८ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा एक राय होकर मुस्त० के खेत मे प्रवेश होकर की दो कल्टीया चुराकर ले जाने पर धारा ४४७, १४३, ३७९ भा०द०स० थाना कल्यानपुर पर दर्ज करवाया।

Saturday, November 01, 2008

३१ अक्टूबर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री बीजला राम पुत्र काना राम मेघवाल नि भालीखाल ने मुलजिम किशोर सिंह पुत्र गुमान सिंह राजपूत नि० भालीखाल वगैरा २ द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट करना जिस पर धारा ३४१,३२३ भादस मे पुलिस थाना गुदामालानी पर दर्ज करवाया।
  2. श्री शेरा राम पुत्र हीरा राम जाट नि० इन्द्रनियों का कानोड़ ने मुलजिम तुलसी देवी पत्नी देदा राम जाट नि० इन्द्रनियों का तला वगैरा ३ द्वारा एक राय होकर मुस्त० की पुत्रियों को रोककर मारपीट कर चोंटे पहुचाना आदि पर धारा ३४१,323 पुलिस थाना गिडा पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री ओटा राम पुत्र पुरा राम सुथार नि तिखी ने मुलजिम जगमाल सिंह पुत्र आम्ब सिंह राजपूत नि० धीरा वगैरा २ द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट करना व जीप की चाबी ले जाना आदि पर धारा ३४१,३२३,३७९ भादस मे पुलिस थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।

Friday, October 31, 2008

३० अत्कुबर २००8

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री मोटा राम पुत्र उदा राम जाट नि काश्मीर ने सरहद बिन्दासर बाड़मेर आगोर पर रिपोट पेश की कि मेरा भाई चेना राम जो एक माह से शंकर लाल सुथर के बेरे पर कम करता था जिसको रात्रि मे अज्ञात मुज्लिम द्वारा मारपीट करना जिससे उसकी मृत्यु होना आदि पर धारा ३०२ भादस मे पुलिस थाना सदर पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री शंकर लाल पुत्र मूला राम मेघवाल नि नेहरू कालोनी बालोतरा ने मुलजिम कैलाश पुत्र बंशी लाल मेघवाल नि नेहरू कोलोनी वगैरा ४ द्वारा मुस्त० को रोककर शाराब के लिए पैसे मांगना पैसे नही देने पर घर मे प्रवेश कर मुस्त० के साथ मारपीट करना आदि पर धरा ३४१,३२३,३२७,४५२ भादस मे पुलिस थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
  2. श्रीमती अमरकी पत्नी सुरमनाथ जोगी नि० बालोतरा ने मुलजिम बालक पुत्र पीराजी भील नि बालोतरा वगैरा २ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त० कि बहिन ममता के साथ छेड़छाड़ कर लज्जा भंग करना व टेंपो को तेज गति से चालाकर कट मरना जिससे मुस्तगिसा की बहिन टेंपो से निचे गिराने से चोटें आना आदि पर धारा २७९,३३७,३५४ भादस मे पुलिस थाना पचपदरा पर दर्ज करवाया।

२९ अक्तूबर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री दीपा राम पुत्र लाला राम जाट नि० मातासर ने मुलजिम जेठा राम पुत्र उगराराम जाट नि० मातासर द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट करना जिस पर धारा ३२३,३४१ भादस मे पुलिस थाना बायतु पर दर्ज करवाया।
  2. श्री पीरा राम पुत्र भूरा राम जाट नि० नोख ने मुलजिम वाहन न० - आर० जे० ०४ पी १०५२ के चालाक द्वारा बस को तेजगति से चलाकर राजू व जुन्झा राम के टक्कर मारना आदि पर धारा २७९,३३७ भादस मे पुलिस थाना सदर पर दर्ज करवाया।

२८ अक्टूबर 2008

दर्ज अपराध
वृत्त बालोतरा
  1. श्री दिलीप पुत्र मोहन लाल जैन नि० बालोतरा ने मुलजिम गोतम पुत्र चम्पा लाल जैन नि० बालोतरा द्वारा छडयंत्र रच कर रुपए उधार लेकर हड़प करना व धोखा देना आदि पर धरा ४२०,४०६ भादस मे पुलिस थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

वृत्त बाड़मेर

  1. श्री भोमा राम पुत्र प्रहलाद राम जाट नि० बायतु ने मुलजिम मोती लाल पुत्र सयम लाल शर्मा वगैरा ३ द्वारा रात्रि मे मुस्त० की ढाणी मे आग लगाकर झुपा व ग्वार व बाजरी जला देना आदि पर धारा ४३६ भादस मे पुलिस थाना बायतु पर दर्ज करवाया।

२७ अक्टूबर 2008

दर्ज अपराध
वृत्त बालोतरा
  1. श्री जोधाराम पुत्र बीजा राम भील नि० कमठाई ने मुलजिम लुम्भा राम पुत्र भंवरा राम जाट नि० आडेल द्वारा टेक्टर को तेज गति व लापरवाही से चलाना जिस पर मुस्त० के भाई दीपा राम के निचे गिराने से मृत्यु होना आदि पर धारा २७९,३०४ए भादस मे पुलिस थाना सिन्धरी पर दर्ज करवाया।
  2. श्री राम किशोर महेश्वरी इ-ओ ० नगरपालिका बालोतरा ने मुलजिम तखत सिंह पुत्र भेरू लाल मेघवाल नि- बालोतरा द्वारा नगरपालिका केसियर रामलाल शर्मा के साथ मारपीट कर राजकार्य मे बाधा पहुचाना आदि पर धारा ३३२,३५३ भादस मे पुलिस थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया.

Monday, October 27, 2008

२६ अक्टूबर २००८

दर्ज अपराध

वृत्त बालोतरा

  1. श्री जोधाराम पुत्र बीजाराम भील नि० कमठाइ लुम्भाराम पुत्र भवरराम जाट नि० आडेल के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा ट्रेक्टर न० २४११ को तेजगती व लापरवाही से चलाना जिससे ट्रेक्टर पर सवार मुस्त० के भाई दीपाराम की नीचे गिरने से मृत्यु होने पर धारा २७९, ३०४ए भा०द०स० थाना सिणधरी पर दर्ज करवाया।
  2. श्री तखतसिंह पुत्र भेरूसिंह मेगवाल नि० बालोतरा ने मुल्जीम रामकिशोर महेश्वरी इओ नगर पालिका बालोतरा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के साथ नगर पालिका परिसर मे मारपीट कर जातीगत सब्दो से अपमानित करने पर धारा ३२३ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
  3. श्री रामकिशोर महेश्वरी इओ नगर पालिका बालोतरा ने मुल्जीम तखतसिंह पुत्र भेरूसिंह मेगवाल नि० बालोतरा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा नगर पालिका के केशियर रामलाल शर्मा के साथ मारपीट कर राज कार्य मे बाधा डालने पर धारा ३३२, ३५३ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

Saturday, October 25, 2008

२५ अक्टूबर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री खेताराम पुत्र रुघाराम सोनी नि० विशाला ने मुल्जीम ट्रक न० जी जे ९ जी ७७६७ का चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा ट्रक को तेजगती व लापरवाही से चलाकर मोटर साइकिल के तकर मारना जिससे मोटर साईकील पर सवार मुस्त० की बहीन की मृत्यु होने व स्वयं के चोटे आने पर धारा २७९, ३३७ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।
  2. श्री मूलाराम पुत्र खंगाराराम मेगवाल नि० बायतु भीम जी ने मुल्जीम शकूर खान पुत्र गाजी खान तेली नि० बायतु भीम जी के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० का रास्ता रोककर मारपीट कर जाति सूचक सब्दो से अपमानीत करने पर धारा ३४१, ३२३ भा०द०स० व एससी/एसटी एक्ट थाना बायतु पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री सहदेव पुत्र रूपचंद खारवाल नि० बालोतरा ने मुल्जीम राजू पुत्र दाउलाल व दाउलाल सोनी नि० बालोतरा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के पुत्र नवरतन, रोहीत तथा सोनू परवेज पर जान से मारने की नीयत से तेजाब फेकने पर धारा ३०७ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
  2. श्री मदन सिंह पुत्र आसुसिंह पुरोहीत नि० रमणीया ने मुल्जीम वाली खान पुत्र नुरे खान मुसलमान नि० कानासर वगेरा २० के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा चार ट्रको मे गायो व बछडे कुल १०३ क्षमता से अधिक भरकर पसुओ पर अत्याचार करने पर धारा ३/९ राज० गो वंश अधिनियम के तहत थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री चेनाराम पुत्र टीकमाराम जाट नि० इसरोल ने मुल्जीम गोज्खारम पुत्र इस्राराम जाट नि० इसरोल वगेरा ८ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट कर बाध कर अपहरण करने पर धारा ३६५, ३४२, ३४१, ३२३, १४३ भा०द०स० थाना चोह्टन पर दर्ज करवाया।

Friday, October 24, 2008

२४ अक्टूबर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. प्रार्थिया विश्नोई जाती की ओरत नि० मोखावा ने न्यायलय से इस्तगासा के द्वारा भागीरथ पुत्र खींयाराम विश्नोई नि० मोखावा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा दिनांक १५.१०.०८ की रात्रि मे मुस्त० के घर मे प्रवेश कर जबरन बलात्कार करने पर धारा ३७६, ४५८ भा०द०स० थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।
  2. श्री सुल्तानसिंह पुत्र हनुमानसिंह राजपूत नि० काछलसर थाना चाडवा जिला चुरू ने मुल्जीम बस न० आर जे ०४ पी ओ ३३१ का चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा बस को तेजगती व लापरवाही से चलाकर अल्टो कार न० आर जे १६ सी ए ०४६७ के टकर मारना जिससे चोटे आने पर धारा २७९, ३३७ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री केलाशदान पुत्र जवारदास चारण नि० बागुंडी ने मुजीम प्रकाश पुत्र बगताराम चारण नि० बागुंडी के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० के साथ मारपीट कर माता के कपड़े फाड़ने पर धारा १४७, १४८, १४९, ४५२, ३२३, ३५४ भा०द०स० थाना पचपदरा पर दर्ज करवाया।
  2. श्रीमती सुआ पत्नी सेवाराम भील नि० मुंगरा रोड बालोतरा ने मुल्जीम खेमाराम भील नि० बालोतरा वगेरा ३ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के पति की टेक्सी रुकवाकर मारपीट का टेक्सी की तोड़फोड़ कर नुकशान पहुचाना व बीच बचाव करने आई मुस्त० के साथ धका मुकी कर लज्जा भंग करने पर धारा ३४१, ३२३, ४२७, ३५४, ३७९ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

२३ अक्टूम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री काना राम पुत्र रेवंता राम सुथार नि० बायतु ने मुलजिम दुर्गा राम पुत्र पूनमा राम सुथार नि० भुणिया द्वारा मुस्त० के चचेरे भाई के साथ दिनाक २७-०९-०८ को अप्रांकृतिक मैथुन करना आदि पर धारा ३७७ भादस मे पुलिस थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
  2. श्री उमेद सिंह पुत्र चैना राम जाट नि० बाड़मेर ने मुलजिम जगदीश प्रसाद पुत्र गुमान गिरी स्वामी नि० जैसार वगैरा ४ द्वारा रिड़मल के साथ मारपीट कर बांधकर रोके रखना व कागजात व रुपए ले लेना आदि पैर धरा ३४१,३२३,३८४,३२३/३४ भादस मे पुलिस थाना सदर पर दर्ज करवाया।
  3. श्री टाऊ राम पुत्र गुलाबा राम मेघवाल नि० मारुडी मे मुलजिम कान सिंह पुत्र अगर सिंह राजपूत नि- मारुडी द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट कर जातिगत शब्दों से अपमानित करना आदि पर धारा ३२३,३४१ भादस व एस०सींएस टी एक्ट मे पुलिस थाना सदर पर दर्ज करवाया।

Wednesday, October 22, 2008

२२ अक्टूम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री बंशीधर पुत्र असुलाल सोनी नि० ढानि बाजार बाड़मेर ने मुलजिम कालिया पुत्र मेवाराम सोनी नि० बाड़मेर द्वारा मुस्त० का रास्ता रोककर शराब के लिए पैसे मांगना व मारपीट कर गले मे पहनी सोने की चैन चुराकर ले जाना आदि पर धारा ३४१,३२३,३२७,३७९ भादस मे पुलिस थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
  2. श्री परमसुख पुत्र मेवाराम सोनी ने मुलजिम banshilaa व कन्हैयालाल पुत्र असुलाल सोनी नि० ढाणी बाजार द्वारा मुस्त० का रास्ता रोककर मारपीट करना व पत्थर मरना आदि पैर धरा ३४१,३२३,३३६ भादस मे पुलिस थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
  3. श्री बाबूलाल पुत्र सोनाराम दरजी नि० लिलादिया धोरा ने मुलजिम बोहरिदास पुत्र तुलसा राम नि० चोह्टन वगैरा ६ द्वारा मुस्त० की पुत्री राणी को दहेज़ के लिए परेशान कर मारपीट करना आदि पर धारा ४९८ए,३२३,१४३ भादस मे पुलिस थाना कोवाली पर दर्ज करवाया।
  4. श्री ओम कुमारी पत्नी अशोक कुमार पुत्री मंगनाराम माली नि ० शिवकर ने मुलजिम लालाराम पुत्र मनाक्रम नि० शिवकर वगैरा ६ द्वारा मुस्तगिसा के पहने हुए गहने छलकपट पूर्वक हड़पना जिस पर धारा ४०६,४२०,१२०बी, ४६७,४६८,४७१ भादस मे पुलिस थाना सदर पर दर्ज करवाया।

Tuesday, October 21, 2008

२१ अक्टूबर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री पोकरराम पुत्र अमराराम जाट नि० हुक्मानी खोत्तो की ढाणी मालपुरा ने मुल्जीम खेताराम पुत्र पद्माराम जाट नि० मालपुरा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के पिता अमराराम उम्र ६५ साल के सीर पर लाठी का वार कर चोटे पहुचाना जिससे मृत्यु होने पर धारा ३०२ भा०द०स० थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।
  2. श्री रामचंद्र पुत्र रिडमलराम विश्नोई नि० मोखावा खुर्द ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के घर के आगे खड़ी मोटर साइकिल हीरो होंडा न० जी जे १२ एम् ३३०६ को चुराकर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री गुलाम रसूल पुत्र बुक खान मुसलमान नि० नीलम सिनेमा के पीछे बालोतरा ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा ट्रेक्टर को तेजगती व लापरवाही ले चलाकर मुस्त० के पुत्र शहनाज के टकर मारना जिससे चोटे आने पर धारा २७९, ३३७ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

Monday, October 20, 2008

२० अकटूम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बालोतरा
  1. श्री नजीर पुत्र अजीम मुस्लमान नि० धोरना ने मुलजिम नरसिग पुत्र हरजी राजपूत नि० धोरण वगैरा ११ द्वारा मुस्त० के भाई उमर खान की ढाणो मे आग लगाकर जला देना आदि पर धरा १४३,४३६ भादस मे पुलिस थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।
  2. श्री भेरा राम पुत्र लाधा राम नि० अराबा ने मुलजिम उगम कँवर पत्नी पुख राज पुरोहित वगैरा ६ द्वारा मुस्त० के प्लोट का कुटरचित इकरारनामा बना कर फर्जी पट्टा बनवाना आदि पर धारा ४६५,४६६,४६७,४६८, ४२०,१२०बी भादस मे पुलिस थाना पचपदरा पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री सलार खान पुत्र रना खान मुस्लमान नि० कोनरा ने मुलजिम हासम पुत्र सोयल नि० सुरपुरा द्वारा मुस्त का रास्ता रोककर जान से मारने की नियत से धारिया व कुल्हाडी से मारपीट करना आदि पर धारा ३०७,३२३,३२४,३४१,१४३ भादस मे पुलिस थाना चोह्टन पर दर्ज करवाया।

१९ अक्टूबर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री तेजसिंह पुत्र हरीसिंह राजपूत नि० पायला कल्ला ने मुल्जीम जीवाराम विश्नोई नि० नगर के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा ट्रक न० आर जे १९ जी ए ३१९२ को तेज चलाकर पलती खिलाने से रतनाराम भील की मृत्यु होने पर धारा २७९, ३३७, ३०४ ए भा०द०स० थाना बायतु पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री नरसिंह जी पुत्र हरजी राजपूत नि० धोरणा ने मुल्जीम यासीन पुत्र उमर मुसलमान नि० धोरणा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा जीप आर जे ०४ सी ११०७ को जान बुझकर मुल्स्त० के पुत्र दलपत को मारने की नियत से गाडी को ऊपर चढाना जिससे चोटे आने पर धारा ३०७, ३२३ चा०द०स० थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।
  2. श्री चुतरसिंह पुत्र किशनसिंह पुरोहित नि० सरवडी ने मुल्जीम शंकरसिंह पुत्र चुन्नीलाल पुरोहित नि० सरवडी वगेरा ३ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट करने पर धारा ३४१, ३२३, भा०द०स० थाना कल्यानपुर पर दर्ज करवाया।

Sunday, October 19, 2008

१८ अक्टूबर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्रीमती गोमी पत्नी नारणाराम जाट नि० उन्ड्खा ने मुल्जीम खंगाराराम पुत्र मोत्राराम जाट नि० उन्ड्खा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट करना व कानो मे पहना झूमर चुराकर ले जाने पर धरा ३४१, ३२३, ३७९ भा०द०स थाना सदर पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री किशोरपुरी पुत्र आनंदपुरी गोस्वामी अध्यक्ष गोस्वामी छात्रावास ने अज्ञात मुल्जीम के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा गोस्वामी छात्रावास के हाल का ताला तोड़कर अन्दर रखे लाईट के उपकरण व गिफ्ट आइटम चोरी कर ले जाने पर धारा ३८० भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री विरमाराम पुत्र गोकलाराम जाट नि० कुडला ने मुल्जीम सोनाराम पुत्र शंकराराम जाट नि० सावा वगेरा ७ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० की गाडी रुकवाकर मारपीट करने पर धारा १४३, ३४१, ३२३ भा०द०स० थाना सेडवा पर दर्ज करवाया।

Friday, October 17, 2008

१७ ओक्ट्म्बुर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. अलूदा पुत्र मुबर्ख नि० निम्बला ने मुलजिम मीरां पुत्र मुबारक मुस्लमान नि मुसलमान नि० निम्बला नाडा ने मुस्त० के खेत मे प्रवेश कर मारपीट करना आदि पर धारा ३४१,३२३,४४७ भादस मे पुलिस थाना शिव पर दर्ज करवाया।
  2. श्री सोना राम पुत्र भींया राम जाट नि० मुढसर ने मुलजिम प्रभुराम पुत्र गुमना राम विश्नोई नि० भलीसर द्वारा वाहन को तेज गति व लापरवाही से चला कर मोटर साईकिल के टक्कर मारना जिससे भारमल की मृत्यु होना आदि पर धारा २७९,३०४ए भादस मे पुलिस थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री रूपा राम पुत्र सांवला राम नाइ नि० बालोतरा ने न्यायालय से इस्तगासा द्वारा मुलजिम मुल चंद पुत्र चुनीलाल जैन नि० बालोतरा द्वारा मुस्त० के नाबालिंग पुत्र का अपहरण कर ले जाना आदि पर धरा ३६३ए भादस मे पुलिस थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
  2. श्री सवाई राम पुत्र अखाराम नि० दानपुर ने मुलजिम अज्ञात द्वारा मुस्त० के घर से गैस टंकी मोबाइल व साईकिल चुराकर ले जाना आदि पर धारा ३८० भादस मे पुलिस थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

Thursday, October 16, 2008

१६ अक्टूबर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर

  1. श्री केवाराम पुत्र भीयाराम मेगवाल नि० बामनोर ने मुल्जीम भीयाराम पुत्र जगमालराम जाट नि० बामनोर वगेरा ३ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा नरेगा कार्य का लगा बोर्ड चुराकर ले नाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।
  2. श्री हरजीराम उ०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना बायतु ने मुल्जीम भूराराम पुत्र मूलाराम जाट नि० भुरटीया के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा आम रस्ते पर पत्थर डालकर अवरुद्ध कर आवागमन बाधित करने पर धारा २८३ भा०द०स० थाना बायतु पर दर्ज किया गया।
  3. श्री गुमानसिंह पुत्र कानसिंह चारण नि० तिलक नगर बाड़मेर ने मुल्जीम कुम्पसिंह राजपूत नि० नगर वगेरा ४ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के राज कार्य मे बाधा डालकर मारपीट करना व १८४० रूपये रोडवेज बुकिंग के चुराकर ले जाने पर धारा ३४१, ३२३, ३३२, ३५३, ३७९ भा०द०स० थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री मालाराम पुत्र नर्सिंग राम राइका ni० असाडा ने मुल्जीम बोलेरो केम्पर न० आर जे ०४ टी ६४२ का चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा वाहन को तेजगती व लापरवाही से चलाकर मुस्त० के भाई का टकर मारने पर धारा २७९, ३३७, ३३८ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

Wednesday, October 15, 2008

१५ अक्टूबर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री हयात खान पुत्र चांदाखान मुसलमान नि० बलाऊ ने मुल्जीम अमरसिंह पुत्र कानसिंह राजपूत नि० रामदेरिया व नरसिंह गुरु नि० बूठ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा निशान ट्रक न० आर जे ०४ जी २१२३ को तेजगती व लापरवाही से चलाकर सामने से आ रही आर्मडा जीप न० जीजे १५ ९०३६ के टकर मारना जिससे आर्मडा मे सवार शंकु खान पुत्र आरबखान उम्र ४० साल नि० अली का तला व रहमान खान पुत्र जीया खान मुसलमान उम्र ५० साल नि० अली का तला बलाऊ की मृत्यु होना व अन्य सवार व्यक्तियों के चोटे आने पर धारा २७९, ३३७, ३३८, ३०४ए भा०द०स० व १८४ एमवी एक्ट थाना सदर पर दर्ज करवाया।
  2. श्री खेताराम पुत्र चन्दनाराम भील नि० गीर्ली चारनान ने मुल्जीम डून्गराराम पुत्र भवराराम भील नि० करणा थाना सिणधरी के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की बहीं पपू उम्र १४ साल को बहला फुसला कर शादी करने की नीयत से भगाकर ले जाने पर धारा ३६३, ३६६ भा०द०स० थाना बायतु पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री बाबूलाल पुत्र हीराराम मेगवाल नि० गंगावास ने मुल्जीम अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा वाहन को तेजगती व लापरवाही से चलाकर मोटर साइकिल न० आर जे १९ २ एम् ०३०७ के टकर मरना जिससे मोटर साइकिल पर सवार छगनाराम पुत्र भीयाराम मेगवाल उम्र २८ साल व भूराराम पुत्र मिसराराम मेगवाल उम्र १८ साल नि० गंगावाल की मृत्यु होने पर धारा धारा २७९, ३३८, ३०४ए भा०द०स० व १८४ एमवी एक्ट थाना मण्डली पर दर्ज करवाया।
  2. श्री रोशन पुत्र निजाम मुसलमान नि० जसोल ने मुल्जीम जेठुसिंह राणा राजपूत नि० जसोल वगेरा ४ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के घर मे प्रवेश कर मुस्त० व उसके पिता के साथ मारपीट करने पर धारा ४५८, ३२३ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

१४ अक्टूबर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री खमिशानाथ पुत्र हेमनाथ जोगी नि० चोह्टन ने मुल्जीम मोहननाथ पुत्र पुर्खानाथ जोगी नि० जोगीयो की दडी वगेरा ६ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० व उसके भाई का रास्ता रोककर मारपीट करना व मोबाइल तथा २५० रूपये चोरी कर ले जाने पर धारा ३४१, ३२३, ३७९ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री लक्ष्मन पुत्र खेमाराम जाट नि० बालोतरा ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के घर मे प्रवेश कर रोकड़ रूपये व घरेलु सामन चुराकर ले जाने पर धारा ३८० भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
  2. श्री राजू पुत्र छगनलाल घासी नि० बालोतरा ने मुल्जीम थानाराम पुत्र मांगीलाल भील वगेरा ५ नि० बालोतरा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० की दूकान मे आकर शराब के लिए रूपये मांगना नही देने पर मारपीट कर चोटे पहुचाना व दूकान मे तोड़फोड़ कर नुकशान करना तथा मोबाइल चुराकर ले जाने पर धारा १४३, ४५२, ३२७, ४२७, ३२३, ३७९ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
  3. श्री फूलचंद पुत्र रूपाराम जात नि० ढ़ापण जिला सीकर ने मुल्जीम ट्रक ट्रबो न० पी बी १३ जी १७८६ के चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा वाहन को तेजगती व लापरवाही से चलाकर मुस्त० की स्कार्पियो के टकर मारना जिससे सवारियों के चोटे आना व रामस्वरूप गुर्जर की मृत्यु होने पर धारा २७९, ३३७, ३०४ए भा०द०स० थाना सिणधरी पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री तनसिंह पुत्र नरसिंह राजपूत नि० अभे का पार ने मुल्जीम रूगसिंह पुत्र भूरसिंह राजपूत नि० सोमराड के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० रास्ता रोककर शराब के लिए पेसे मांगना व नही देने पर मारपीट करने पर धारा ३४१, ३२३, ३२७ भा०द०स० थाना सेडवा पर दर्ज करवाया।

माह का सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल

सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल चयन माह सितम्बर २००८ पुलिस मुख्यालय के निर्देसानुसार प्रत्येक माह मे सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल का चयन के संदर्भ मे जिले के तीनो वृतो से माह सितम्बर २००८ मे सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल का कार्य दक्षता के आधार पर वृत्त बाड़मेर से श्री गिरधारीदान कानि० न० ७९७ पुलिस थाना गुडामालाणी, बालोतरा से श्री अभिषेक कुमार कानि० न० २१३ पुलिस थाना बालोतरा व वृत्त चोह्टन से श्री लाधुराम कानि० न० ७९ पुलिस थाना चोह्टन को चुना जाकर आज जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे बुलाकर उनकी कार्य दक्षता, कार्य करने की शेली व अनुसधान कार्य, सम्मन वारंट तामीली कार्य व बीट के अन्य समस्त कार्य एव इनकी सुचना के आधार पर एक्टो मे की गई कार्यवाही तथा नकबजनी के प्रकरणों को ट्रेश आउट करने के अनुसार साक्षात्कार लिया गया एव की गई कार्य की पूर्ण समीक्षा की गई जिससे से श्री गिरधारीदान कानि० न० ७९७ पुलिस थाना गुडामालाणी द्बारा माह मे नकबजनी के एक प्रकरण मे मुल्जीमान को गिरफ्तार करवाने मे महतवपूर्ण योगदान देकर ५५,००० हजार रूपये का माल मसरुका बरामद करवाया गया। आबकारी अधिनियम के तहत १ प्रकरण मे १४ बोतल बीयर व १९ पव्वे बरामद करवाई गई तथा सम्मन वारंट का तामीली प्रतिशत १०० प्रतिशत तथा कार्य अच्छा पाया जाना व अपराधिक सुचना के सन्कलन एव सदुपयोग मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के उपलक्ष्य मे श्री गिरधारीदान कानि० न० ७९७ पुलिस थाना गुडामालाणी को जिले का माह सितम्बर २००८, का सर्वश्रेष्ठ कानि० का चयन किया गया तथा उक्त कार्यवाही के आधार पर श्री गिरधारीदान कानि० न० ७९७ पुलिस थाना गुडामालाणी को १०१/- रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र तथा श्री अभिषेक कुमार कानि० न० २१३ पुलिस थाना बालोतरा व वृत्त चोह्टन से श्री लाधुराम कानि० न० ७९ पुलिस थाना चोह्टन को ५१/- ५१/- रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।

Monday, October 13, 2008

१३ अक्टुम्बर २००८ सोमवार

दर्ज अपराध
वृत बाड़मेर
  1. श्री उम्मेद सिंह पुत्र शंकर सिंह राजपूत नि० सवाऊ पदम सिंह ने मुलजिम खेत सिंह पुत्र कान सिंह राजपूत नि० केसुला के विरुद्ध मुलजिम द्वारा जीप न० आर जे ०४ सी ९९१ को तेज गति व् लापरवाही से चलाकर मोटर साइकिल न० आर जे ०४ एस बी २६३० के टक्कर मारने पर मुस्तगिस के छोटे आने पर धारा २७९,३३७ भा० द० स० के तहत थाना गिडा पर प्रकरण दर्ज करवाया।

वृत चोह्टन

  1. श्री बने सिंह पुत्र इन्द्र सिंह राजपूत नि० आंटा ने मुलजिम छोग सिंह पुत्र रान सिंह राजपूत नि० आंटा वगैरा २ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के चाचा गुलाब सिंह का रास्ता रोककर मारपीट करने पर धारा ३४१,३२३ भा० द० स० के तहत थाना रामसर पर प्रकरण दर्ज करवाया।

वृत बालोतरा

  1. श्री भेरू सिंह पुत्र पुरख सिंह राज पुरोहित नि० परालिया सासन ने मुलजिम नेहरू खान पुत्र मलूक खान मुस्लमान नि० परालिया वगैरा ३ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के खेत मे मवेशी डालकर फसल को नुकशान पहुचाने व् मवेशियों को फाटक ले जाते समय मारपीट करने पर धारा ३४१,३२३,४२७ भा० द० स० व् २४ सी टी एक्ट के तहत थाना मण्डली पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  2. श्री बाबु लाल पुत्र जीया राम सुथर नि० सड़ा ने मुलजिम जैसा राम पुत्र शिवजी राम सुथर नि० सड़ा वगैरा २ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस को उसके रहवासी घर से उठाकर गाड़ी मे डालकर अपहरण कर ले जाना व् मारपीट करने पर धारा ३६५,३२३ भा० द० स० के तहत थाना सिणधरी पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  3. श्री बख्तावर सिंह पुत्र बुध सिंह पुरोहित नि० माजिवाला ने मुलजिम बस न० आर जे १९ पी ऐ ४२३० का चालक के विरुद्ध मुलजिम द्वारा बस को तेज गति व् लापरवाही से चलाकर टेम्पू न० आर जे ०४ पी ऐ ०३८४ के टक्कर मारने से अन्दर बैठी सवारियों के छोटे आना व् अमृत सिंह पुत्र सोपाल सिंह पुरोहित नि० जालेउ जिला चुरू की दोराने इलाज मृत्यु होने पर धारा २७९,३३७,३०४ए भा० द० स० के तहत थाना सिवाना पर प्रकरण दर्ज करवाया।

१२ अक्टूबर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री चुतराराम पुत्र हुक्माराम रेबारी नि० लोहारवा ने मिल्जीम धूडाराम पुत्र सोनाराम रेबारी नि० जुनाखेडा लोहारवा वगेरा ८ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० का रास्ता रोककर मारपीट करने पर धारा १४३, ३४१, ३२३ भा०द०स० थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।
  2. श्री गणपतसिंह पुत्र देवीसिंह राजपूत नि० ऑफिसर कालोनी ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की बजाज मोटर साइकिल सीटी १०० आर जे ०४ २ एम् ७०२३ को चोरी कर ले जाने पर धारा३७९ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री रूपाराम पुत्र रामाराम प्रजापत नि० ककराला ने मुल्जीम मांगुसिंह, जबरसिंह राजपूत नि० ककराला के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० का रास्ता रोककर मारपीट करना व बीच मे आई छोटे भाई की पत्नी की लज्जा भंग करने पर धारा ३४१, ३२३, ३५४ भा०द०स० थाना समदरी पर दर्ज करवाया।
  2. श्री जीवाराम पुत्र विरधाराम मेगवाल नि० गोलिया ने मुल्जीम भेराराम पुत्र खुशालाराम मेगवाल नि० सिवामा के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा मुस्त० के खेत मे अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर खेत मे से वृक्ष काटकर चोरी कर ले जाने पर धारा ४४७, ३७९ भा०द०स० थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।

Sunday, October 12, 2008

११ अक्टूबर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री गोकलाराम पुत्र भूराराम रेबारी नि० जुना खेरा ने मुल्जीम रावताराम पुत्र निम्बाराम जाट नि० खारोड़ी लोहारवा वगेरा 1४ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय हमलावर होकर मुस्त० के घर मे प्रवेश कर मुस्त० से विधुत कनेक्शन के लिए २५०००/- रूपये शराब व खर्चे के लिए मांगना व नही देने पर लाधियो व धारियों से मारपीट कर चोटे पहुचाने पर धारा१४३, ३४१, ३२३, ३२७, ३०७ भा०द०स० थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।
  2. श्री आदुराम पुत्र रूपाराम विश्नोई नि० बारुड़ी ने मुल्जीम सहीराम नि० रायसिंह नगर जिला गंगानगर के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की भान्जी इन्द्रा पुत्री रामचन्द्र विश्नोई उम्र १५ साल नि० जालबेरी हाल बारुड़ी को बहला फुसलाकर ले जाने पर धारा ३६६ए भा०द०स० थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. प्रार्थी मेगवाल जाती की ओरत नि० बीज़राड़ ने मुल्जीम चुनाराम पुत्र सालूराम मेगवाल नि० बीज़राड़ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के खेत मे प्रवेश कर मुस्त० के साथ बलात्कार करने पर धारा ३७६, ४४७ भा०द०स० थाना बीज़राड़ पर दर्ज करवाया।

१० अक्टूबर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री ओमप्रकाश पुत्र राणाराम हरिजन नि० श्मशान घाट चोकीदार ने मुल्जीम मगसिंह पुत्र मोहनसिंह राणा राजपूत नि० बाड़मेर वगेरा २ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट कर जाती सूचक शब्दों से अपमानीत करने पर धारा३४१, ३२३ भा०द०स० व एससी/एसटी एक्ट मे दर्ज करवाया।
  2. श्री पुरखाराम पुत्र गिरधारीराम जाट नि० डुडीयो का तला सरली ने मुल्जीम तगाराम पुत्र डुगराराम जाट नि० डुडीयो का तला सरली वगेरा ६ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० के खेत मे परवेश कर मारपीट कर गाली गलोच करने पर धारा १४३, ४४७, ५०४, ३२३ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री दुर्गाराम पुत्र भीखाराम चोधरी नि० करमावास ने मुल्जीम बस न० आर जे १९ पीए १३४३ के चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा बस को तेजगती व लापरवाही से चलाकर मुस्त० के मामा के लड़के के मोटर पर जाते के टकर मारना जिससे म्रत्यु होने पर धारा २७९, ३०४ए भा०द०स० थाना समधरी पर दर्ज करवाया।

०९ अक्टूबर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री दीपाराम पुत्र छगाराम गर्ग नि० भुरटिया ने मुल्जीम पुरादेवी पत्नी सोहनलाल गर्ग नि० चेनपुरा वगेरा ७ के विरुद्ध मुलजिमानो द्वारा मुस्त० की बहन रामू को शादी के बाद तंग व परेशान कर मारपीट करना व रामू को जबरदस्ती जीप मे डालकर ले जाने तथा बाबूलाल विश्नोई द्वारा जाती गत शब्दों से अपमानीत करने पर धारा १४३, ३४१, ३२३, ४४७, ३४२, ३६५, ४९८ए भा०द०स० थाना बायतु पर दर्ज करवाया।
  2. श्री गणपतलाल पुत्र फगलूराम विश्नोई नि० बांड ने मुल्जीम रगुनाथ राम पुत्र फगलूराम विश्नोई नि० के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के कदत पर लिया हुआ खेत मे परवेश कर मारपीट करने पर धारा ४४७, ३२३ भा०द०स० थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. प्रार्थीगण सर्व श्री गोविन्दराम पुत्र जोधाराम पालीवाल, कन्हेयालाल पुत्र मोहनराम प्रजापत व संतोष पुत्र गुलाजी सिन्धी नि० बालोतरा ने मुल्जीम अनवर खान पुत्र सुमार खान मुसलमान नि० बालोतरा वगेरा ९ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा मुस्तगीशान की दुकानों मे प्रवेश कर २० हजार रूपये लुट कर कर ले जाना व एक राय होकर तोड़फोड़ कर नुकशान पहूचाने पर पुलिस थाना बालोतरा पर क्रमश मुकदमा न- ५४४, ५४५ व ५४६ दर्ज किए गए।
  2. श्री हडमानराम पुत्र हरजीराम चोधरी नि० टापरा ने मुल्जीम गुलाबसिंह पुत्र भेरूसिंह राजपूत नि० टापरा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के खेत मे प्रवेध कर मुस्त० के साथ मारपीट करना व मुस्त० की बहन के साथ छेड़छाड़ कर लज्जा भंग करना व जाते वक्त मुस्त० के सोने का लुंग चुराकर ले जाने पर धारा ४४७, ३५४, ३२३, ३७९ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

Saturday, October 11, 2008

०८ अक्टुम्बर २००८ बुधवार

दर्ज अपराध
वृत बाड़मेर
  1. श्री दिनेश कुमार पुत्र मांगी लाल जैन नि० बाड़मेर ने मुलजिम जीवनपुरी स्वामी नि० बाड़मेर के विरुद्ध मुलजिम द्वारा टाटा ट्रक न० जी जे १ यु ९८४७ को तेज गति से चलाकर मोटर साइकिल के टक्कर मारने से मुस्तगिस व् एक अन्य के चोटे आने पर धारा २७९,३३७ भा० द० स० व् १८४ एम् वी एक्ट के तहत थाना सदर पर प्रकरण दर्ज करवाया।

वृत बालोतरा

  1. श्री नजीया उर्फ नजरिया मुस्लमान नि० बालोतरा ne मुलजिम बलवंत सिंह राजपूत नि० बालोतरा वगैरा ३ के विरुद्ध मुलजिमानो द्वारा मुस्तगिस का रास्ता रोककर मारपीट करने पर धारा ३४१,३२३ भा० द० स० के तहत थाना बालोतरा पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  2. श्री सता राम पुत्र मला राम जाट नि० रेवाडी भीमजी ने मुलजिम मुला राम पुत्र नवला राम जाट व् मगा राम पुत्र हुकमा राम जाट नि० रेवाडी मानजी के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के बेटे खेता राम पर हमला कर मारपीट करने से इलाज के दोरान मृत्यु होने पर धारा ३०२,१२०बी, भा० द० स० के तहत थाना सिन्धरी पर प्रकरण दर्ज करवाया।

Wednesday, October 08, 2008

०७ अक्टूबर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री गुनेशाराम पुत्र मानाराम कुम्हार नि० रोली ने मुल्जीम हरजीराम पुत्र कानाराम कुम्हार नि० रोली के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० का रास्ता रोककर मारपीट करने पर धारा३४१, ३२३ भा०द०स० थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री रतनाराम पुत्र अमराराम जाट नि० सिणधरी ने मुल्जीम नारणाराम पुत्र केहराराम जाट नि० गाला नाडी ke विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० का रास्ता रोकककर मारपीट करना छुडाने आई पत्नी के साथ मारपीट कर लज्जा भंग करने पर धारा ३४१, ३२३, ३५४ भा०द०स० थाना सिणधरी पर दर्ज करवाया।
  2. श्री रजनीश भंडारी पुत्र किशनलाल भंडारी नि० सांचोर ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा ट्रक ट्रबो बिना पार्किंग सड़क पर खडा करने से मुस्त० की गाडी इनोवा के टकर लगने से गाडी मे सवार दिनेश भंडारी की मोत होने पर धारा २७९, ३३७, ३०४ए भा०द०स० थाना पचपदरा पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री सदीक खान पुत्र हमीर मुसलमान नि० कोरा ने मुल्जीम सखी पुत्र सेफ़ल मुसलमान वगेरा ५ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० की पुत्र वधु को रोककर मारपीट कर चोटे पहुचाने पर धारा १४३, ३४१, ३२३ भा०द०स० थाना चोह्टन पर दर्ज करवाया।

Monday, October 06, 2008

०६ अक्टूबर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री ऊरस खान पुत्र सबोज खान नि० तिरसिंगरी ने मुलजिम सावला खान पुत्र सुलेमान खान मुसलमान नि- तिरसिगडी ने मुस्त० की गाय के पीछे के दोनों पेरों को बांधना जिससे तडफ़ कर मृत्यु होना आदि पर धरा ३,४/८ राज० गो वंशीय अधिनियम १९९५ मे पुलिस थाना सदर पर दर्ज करवाया।
  2. श्री जगमाल राम पुत्र दुर्गा राम नि- नया भुरटिया ने मुलजिम मोहन लाल पुत्र पोकर राम जाट नि० भुरटिया वगैरा ४ द्वारा मुस्त० का रास्ता रोककर मारपीट करना आदि पर धारा ३४१,३२३ पुलिस थाना बायतु पर दर्ज करवाया।
  3. श्री पदम् सिंह पुत्र गजे सिंह राणा राजपूत नि० तलों ka गाँव ने मुलजिम प्रहलाद राम पुत्र रिडमल राम मेघवाल नि० गांधव ने मुस्त० के घर मे प्रवेश कर सोने व चांदी के गहने चुराकर ले जाना आदि पर धारा ४५७,३८० भादस मे पुलिस थाना शिव पर दर्ज करवाया।

५ अक्टुम्बर २००८ रविवार

दर्ज अपराध
वृत बाड़मेर
  1. श्री इन्द्र सिंह पुत्र लाल सिंह रावणा राजपूत नि० मोहनजी का क्रेसर बाड़मेर ने मुलजिम पप सिंह पुत्र छेल सिंह राजपूत नि० बाड़मेर आगोर वगैरा २ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस का रास्ता रोककर मारपीट करने पर धारा ३४१,३२३ भा० द०स० के तहत थाना कोतवाली पर प्रकरण दर्ज करवाया।

वृत बालोतरा

  1. श्री चिमना राम पुत्र सालू राम रेबारी नि० धीर ने मुलजिम फतह खान पुत्र हकीम खान मुस्लमान नि० धीर वगैरा ५ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा गाँव की ओरण मे अतिक्रमण कर मंदीर जाने का रास्ता अवरुद्ध मंदीर से तनकर व् घंटिया चुराने पर धारा २९५,३७९ भा० द० स० के तहत थाना सिवाना पर प्रकरण दर्ज करवाया।

वृत चोह्टन

  1. श्रीमती रानी पत्नी करमला मुसलमान नि० नि० बुरान का तला ने मुलजिम जमार्दीन पुत्र सलीम मुसलमान नि० बुरान का तला वगैरा २ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिसा के घर मे अनाधिकृत प्रवेश कर मारपीट करने पर धारा ४५१,३५४,३२३ भा० द० स० के तहत थाना सेडवा पर प्रकरण दर्ज करवाया।

०४ अक्टुम्बर २००९ शनिवार

दर्ज अपराध
वृत बाड़मेर
  1. श्री इन्द्र प्रकाश पुत्र जेठ मल पुरोहित नि० बाड़मेर ने मुलजिम हिंगोल सिंह पुत्र धन सिंह राजपूत नि० महाबार वगैरा ५ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगिस की गाड़ी को रुकवाकर शराब के लिए पैसे मांगना नही देने पर मारपीट करना वगेरा पर धारा १४३,३२७,४२७,३४१,३२३,३०७,३७९ भा० द० स० के तहत थाना सदर पर प्रकरण दर्ज करवाया।

वृत चोह्टन

  1. श्री हुसेन पुत्र अलीशेर मिरासी ने मुलजिम शेहता पुत्र सरीफ मुसलमान नि० सवरुपे का तला वगैरा 6 के विरुद्ध मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगिस के पट्टा सूद खेत मे प्रवेश कर मुस्तगिस की बहन के साथ मारपीट कर ओरत के साथ छेड़छाड़ करने पर धारा १४३,४४७,३२३,३५४ भा० द० स० के तहत थाना बिन्जराड पर प्रकरण दर्ज करवाया।

वृत बालोतरा

  1. श्री हासम खान पुत्र रहमान खान मुसलमान नि० बड्नावा जागीर ने मुलजिम मोहन राम पुत्र लक्ष्मन राम गर्ग नि बडनावा जागीर के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के घर मे अपराध करने की नियत से प्रवेश करने पर धारा ४५४ भा० द० स० के तहत थाना मण्डली पर प्रकरण दर्ज करवाया।

Saturday, October 04, 2008

०३ अक्टुम्बर २००८ शुक्रवार

दर्ज अपराध
वृत बाड़मेर
  1. श्री बाबू लाल पुत्र मुला राम जाट नि० भीमथल ने मुलजिम रिडमल राम पुत्र वीरा राम जाट नि० भीमथल वगैरा ४ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के खेत मे प्रवेश कर मुस्तगिस की भाभी दलु को खेत मे काम करती हुई को रोककर मारपीट करने पर धारा ३४१,३२३,४४७ भा० द० स० के तहत थाना धोरिमना पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  2. श्री भंवरा राम पुत्र कुपा राम मेघवाल नि० महाबार ने मुलजिम गणेश सिंह पुत्र रूप सिंह राजपूत नि० महाबार मे विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस का रास्ता रोककर मारपीट कर शराब के लिए पैसे मांगना व जाती सूचक शब्दों से अपमानित करने पर धारा ३४१,३२३,३२७ भा० द० स० व एस सी / एस टी एक्ट के तहत थाना सदर पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  3. श्री दोस्त अली पुत्र अब्दुल करीन मुसलमान नि० कच्बोनियों की ढानि ने मुलजिम हकीन पुत्र हनीफ मुसलमान नि० कच्बोनियों की ढानि वगैरा ५ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के मकान मे प्रवेश कर मारपीट करने पर धारा १४३,४५१,३४१,३२५,३५४ भा० द० स० के तहत थाना सदर पर प्रकरण दर्ज करवाया।

०२ अक्टुम्बर २००८ गुरुवार

दर्ज अपराध
वृत बाड़मेर
  1. श्री नानजी पुत्र विरमा राम कलबी नि० भेडाना ने मुलजिम कला राम पुत्र हरा राम कलबी नि० भेडाना वगैरा ६ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस को रोककर मारपीट कर मशीन चुराकर ले जाने पर धारा १४३,३४१,३२३,३७९ भा० द० स० के तहत थाना गुडामालाणी पर प्रकरण दर्ज करवाया।

वृत बालोतरा

  1. श्री देवा राम पुत्र तेजा राम नि० माउडी ने मुलजिम राजू पुत्र बादरजी माली नि० महिलावास के विरुद्ध मुलजिम द्वारा वाहन न० आर जे ०४ टी ०४५६ तेज चलाकर भाई कालू राम के टक्कर मारने से मृत्यु होने से धारा २७९,३०४अ भा० द० स० के तहत थाना सिवाना पर प्रकरण दर्ज करवाया।

Wednesday, October 01, 2008

०१ अक्टूबर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बालोतरा
  1. श्री छगनलाल पुत्र मांगीलाल माली नि० बालोतरा ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के मकान के आगे खड़ी मोटरसाइकिल न० आर जे 04 २ एम ४८९१ को चुराकर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
  2. श्री दलपतसिंह पुत्र मालसिंह राजपूत नि० इन्द्राना ने मुल्जीम भगवानसिंह पुत्र धुडसिंह राजपूत नि० इन्द्राना के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट कर चोटे पहुचाने पर धारा ३४१, ३२३/३४ भा०द०स० थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।

३० सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बालोतरा
  1. देवा राम पुत्र अना राम कलबी नि० टापरा ने मुलजिम बालाराम पुत्र दीपा राम संत नि० सरनु ने वाहन को तेज गति व लापरवाही से चलाकर मोहन लाल के टक्कर मरना जिससे मृत्यु होना आदि पर धारा २७९,३०४ए भादस मे पुलिस थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
  2. जगदीश पुत्र दाडमजी जोगी नि० जसोल ने मुलजिम राजू पुत्र भगवाना राम नट नि० जसोल वगैरा द्वारा मुस्त० की पत्नी व बहिन व भाई के साथ नल पर पानी भरने की बात को लेकर लाठियों से मारपीट करना व चांदी का बाजूबंद चोरी कर ले जाना आदि पर धारा १४३,३२३,३८० मे पुलिस थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

Monday, September 29, 2008

२९ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त चोह्टन
  1. श्री देवीसिंह पुत्र अजीतसिंह राजपूत नि० अकली ने मुल्जीम भवानीसिंह पुत्र अचलसिंह राजपूत नि० सगराली के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट करने पर धारा३४१, ३२३ भा०द०स० थाना चोह्टन पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री चुनीलाल पुत्र रूपाराम घाची नि० बालोतरा ने मुल्जीम उकाराम पुत्र रतनाजी घाची वगेरा ८ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के घर मे आकर घरवालो के साथ मारपीट करने पर धारा १४३, ४५१, ३२३ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
  2. श्री ईश्वरदास पुत्र मदंकिशोर संत नि० बालोतरा ने मुल्जीम रतन जैन के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा जानबुज कर धोखा देने की नियत से गोसाला व्यवस्थापक से चारे के ट्रक डालने का झांसा देकर ६० हजार रूपये ले जाने व चारे की ट्रक नही डालने पर धारा ४२० भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

Sunday, September 28, 2008

२८ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री श्रवण सिंह पुत्र पुरख सिंह राणा राजपूत नि लंगेरा ने मुलजिम उगम सिंह पुत्र हाकम सिंह राणा राजपूत नि- लंगेरा वगैरा ४ द्वारा मुस्त० का रास्ता रोककर मारपीट करना व जेब से रुपय चुराकर ले जाना आदि पर धारा १४३,३४१,३२३,३७९ भादस मे पुलिस थाना सदर बाड़मेर पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री गुमना राम पुत्र प्रहलाद राम प्रजापत नि दुदवा ने मुलजिम पेमी पुत्री मगा राम नि० दुदवा ने मुस्त० की पत्नी को रोककर मारपीट करना आदि पर धरा ३४१,३२३/३४ भादस मे पुलिस थाना पचपदरा पर दर्ज करवाया।
  2. श्री केहरा राम पुत्र पिता राम जाट नि० होलानी ने न्यायालय से इसतागासा के द्वारा मुलजिम पदमा राम पुत्र तेजाराम जाट नि- साजियाली वगैरा ५ द्वारा मुस्त- की पुत्री तारा को दहेज़ के लिए परेशान करना व मरकर टांके मे डाल देना आदि पर धरा ३०४बी , ४९८ए, ३२३,४०६ भादस मे पुलिस थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

२७ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्रीमती लक्ष्मी पत्नी रामा राम जाट नि० बलवा ने मुलजिम बाबु दान पुत्र कालुदान चारण नि० द्वारा मुस्तगिसा को रोककर मारपीट करना व लज्जा भंग करना आदि पर धारा ३४१,३२३,३५४ भादस मे पुलिस थाना गिराब पर दर्ज करवाया।
  2. श्री लाला राम पुत्र लांगा राम मेघवाल नि० अकदडा ने मुलजिम आसूराम पुत्र रुघनाथ राम जाट नि० अकदरा ने मुस्त० के पट्टा सुदा खेत मे प्रवेश कर रोककर मारपीट करना व सिणों की पट्टीयों को चुराकर ले जाना व जातिगत शब्दों से अपमानित करना आदि पर धरा १४३,४४७,३४१,३२३,३७९ भादस व एस सी एस टी एक्ट मे पुलिस थाना बायतु पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री गीगा राम पुत्र चिमना राम मेघवाल नि समदारी ने मुलजिम अज्ञात वाहन चालक ने वाहन को तेजगति व लापरवाही से चालाकर मुस्त० के भतीजे के टक्कर मरना जिससे मृत्यु होना आदि पर धारा २७९,३०४ए भादस मे पुलिस थाना समदरी पर दर्ज करवाया।

Saturday, September 27, 2008

२६ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बालोतरा
  1. श्री पियुष कुमार पुत्र मिश्रीमल ओसवाल नि० बालोतरा ने मुलजिम अज्ञात द्वारा रात्रि मे घर के आगे से मोटर साईकिल न० आर जे ०४ एस ए ३२४९ को चुराकर ले जाना आदि पर धारा ३७९ भादस मे पुलिस थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
  2. श्री माधो सिंह उ० नि० पुलिस थाना बालोतरा द्वारा मुलजिम बबलू खान पुत्र मोहमद खान मुस्लमान नि० मकान न० १९ इन्द्रा नगर भोपाल थाना टीला मध्य प्रदेश द्वारा जान बुझकर बेईमानी पूर्वक तथ्यों को छुपाते हुए अपना नाम वसिम पुत्र बसीर नि० अजमेर दरगाह होना ग़लत बताना जबकि असली नाम बबलू खान होना आदि पर धारा ४१९ भादस मे पुलिस थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

Friday, September 26, 2008

२५ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. राजूराम पुत्र सुधाराम जात नि० चख मोखाब ने मुल्जीम पाबुराम पुत्र अणदाराम के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा रात्री मे बदनीयती से मुस्त० की ढाणी मे प्रवेश करने पर धारा ४५७ भा०द०स० थाना शिव पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री जीतेंद्र कुमार पुत्र रामलाल ओसवाल नि० सिणधरी ने मुल्जीम अज्ञात मे विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को ट्रेडिंग कम्पनी के कार्यालय का ताला तोड़कर रूपये व मोबाईल चुराकर ले जाने पर धारा ३८० भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

Thursday, September 25, 2008

२४ अगस्त २००८ गुरुवार

दर्ज अपाराध
वृत बाड़मेर
  1. श्री परागा राम पुत्र जेता राम प्रजापत नि० लक्ष्मीपुरा मुंगेरिया ने मुलजिम साले खान पुत्र वागे खान मुस्लमान नि० मुंगेरिया वगैरा ३ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगिस को रस्ते जाते को रोककर मारपीट करने पर धारा ३४१,३२३/३४ भा० द० स० के तहत थाना शिव पर प्रकरण दर्ज करवाया।

वृत बालोतरा

  1. श्री तारा चंद पुत्र गीगा राम जटिया नि० बालोतरा ne मुलजिम घेवर चंद पुत्र चेतन राम जटिया नि० रेगार्पुरा बालोतरा वगैरा ५ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के घर मे प्रवेश कर मारपीट करने पर धारा १४३,४५२,३२३ भा० द० स० के तहत थाना बालोतरा पर प्रकरण दर्ज करवाया।

Tuesday, September 23, 2008

२३ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री मंगला राम पुत्र प्रभुराम मेघवाल नि० निम्बे की ढाणी ने मुलजिम माना राम कोजा राम मेघवाल नि० ढाढणिया वगैरा ८ मुस्त० की भानजी गवरी देवी का अपहरण कर वाहन न० आर जे ०४ पीए ५३८ मे डालकर ले जाना आदि पर धरा ३६५,१२०बी भादस मे पुलिस थाना गिडा पर दर्ज करवाया।
  2. आम्बा राम पुत्र दया राम माली नि- शास्त्री नगर बाड़मेर ने मुलजिम बोलेरो जीप न० आर जे ०४ टी ए ०७६१ के चालाक द्वारा वाहन को तेज गति व लापरवाही से चलाकर मुस्त० के भतीजे के टक्कर मारना जिससे मृत्यु हो जाना आदि पर धारा २७९,३०४ए भादस मे पुलिस थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
  3. रुखी पत्नी किशना राम जाट नि० बिशाला ने मुलजिम काना राम पुत्र देदा राम जाट नि० विशाला वगैरा ४ द्वारा मुस्तगिसा के आडे फ़िर कर मारपीट कर लजा भंग करना व निचे गिरे गहनों को चुराकर ले जाने पर धारा ३४१, ३२३, ३५४, ३७९ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।

Monday, September 22, 2008

२२ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री श्याम सुंदर पुत्र मोहन दास संत नि० नोखडा ने मुलजिम हनुमान राम पुत्र दलुराम जाट नि० निम्बलकोट द्वारा वाहन न० आर जे ०४ टी ए ०७३९ को मुस्त० की बीना सहमति के तेजगति व लापरवाही से चलाकर पलटी खिलाकर गाड़ी को नुक्सान पहुचाना आदि पर धरा ३८४,२७९,४२७ भादस मे पुलिस थाना गुदामालानी पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री पारस मल पुत्र पूनम चंद घांसी नि० रमनिया ने मुलजिम अज्ञात द्वारा रात्रि मे मुस्त० की दुकान का ताला तोड़कर टेप, रेडियो व अन्य सामान चुराना आदि पर धारा ४५७,३८० भादस मे पुलिस थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।

२१ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री प्रमोद पुत्र मोदुलाल महेश्वरी नि० कापराऊ ने मुल्जीम रमेश पुत्र मदनलाल ब्राह्मण नि० बाली वगेरा ३ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के जनरेटर को चुराने का प्रयास करने पर धारा३७९, ५११ भा०द०स० थाना बायतु पर दर्ज करवाया।
  2. प्रार्थिया मुसलमान जाती की ओरत नि० बायतु चिमन जी ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुल्जीम सुमार खान पुत्र पने खान, इशहाक खान पुत्र नेनेखन मुसलमान नि० बायतु चिमन जी के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के साथ बलात्कार कर मारपीट करने पर धारा ३७६, ३२३, ३४१ भा०द०स० थाना बायतु पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. प्रार्थिया श्रीमती नसीबा पुत्री खमिशा नि० आलू का तला ने मुल्जीम कबीर पुत्र फोटे खान मुसलमान नि० आलू का तला के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को दहेज़ के लिए प्रताडित का मारपीट करना व झुपे मे बंद कर रोक कर रखने पर धारा ४९८ए, ३२३, ३४२, ५०४ भा०द०स० ठानना सेडवा पर दर्ज करवाया।

२० सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. प्रार्थिया प्रजापत जाति की ओरत नि० तेजियावास ने न्यायलय से इस्गासा द्वारा मुलजिम गंगाराम पुत्र अचला राम, आदू राम पुत्र अचाला राम कुम्हार नि० सांचोर द्वारा मुस्तगिसा को दहेज़ के लिए प्रताडित कर बलात्कार कर गहना हड़पने पर धारा ४९८ए,३५४,३७६,३२३,४०६ भादस मे पुलिस थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।
  2. श्री बाला राम पुत्र खेमा राम जाट नि० तारातरा मे मुलजिम उगम सिंह पुत्र तनसिंह वगैरा ५ द्वारा मुस्त० के साथ मारपीट कर मुस्त० के ट्रक न० आर जे १९ जी १८८६ के आग लगाकर जलाने पर धारा १४७, १४८, १४९, ४३५ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।
  3. श्री नाथुसिंह पुत्र पुनमसिंह रावणाराजपूत नि० बलदेव नगर बाड़मेर ने मुल्जीम सीटी बस आर जे ०४ पी ११५१ का चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा बस को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्त० के भाई सांगसिंह के टकर मारने पर २७९, ३०४ ऐ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।

Saturday, September 20, 2008

१९ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री भोमाराम पुत्र जगरुपाराम जात नि० बायतु ने मुल्जीम जीवराज पुत्र भूरसिंह राजपूत नि० भियाड वगेरा ६ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट कर बंधक बनाकर कागजात पर हस्ताक्षर करने पर धारा१४३, ३२३, ३४१, ३४२, ३२७ भा०द०स० थाना शिव पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्रीमती हरिया पत्नी हकाराक गर्ग नि० जैसिंधर ने मुल्जीम सोकत अली पुत्र पठान मिराशी नि० जैसिंधर के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के घर मे रात्री के समय प्रवेश कर गहना व रूपये चोरी कर ले जाने पर धारा ४५७, ३८० भा०द०स० थाना गडरारोड़ पर दर्ज करवाया।
  2. श्री हाकमसिंह पुत्र पीरसिंह राजपूत नि० अध्यापक रबारियो की ढाणी ने मुल्जीम भगाराम पुत्र चुतराराम रेबारी नि० रेबारियों की ढाणी वगेरा ६ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा विद्यालय मे प्रवेश कर मुस्त० के राज कार्य मे बाधा पहुचाने पर धारा ३३२, ३५३/३४ भा०द०स० थाना बाखासर पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री मदनलाल पुत्र सोहनलाल ब्रह्मण नि० सिणधरी ने मुल्जीम बोलोरो वाहन न० आर जे ०४ जी ए १४२ का चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा वाहन को तेजगती व लापरवाही से चलाकर मोटर साईकील पर सवार मुस्त० के भाई के टकर मरना जिससे मृत्यु होने पर धारा २७९, ३०४ ए भा०द०स० थाना सिणधरी पर दर्ज करवाया।

Thursday, September 18, 2008

१८ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. पुराराम पुत्र प्रहलाधराम जाट नि० कुर्जा ने मुल्जीम रमेश नि० बाड़मेर के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के पुत्र के ग़लत इंजेक्सन लगाना जिससे बहोश बेहोश होने पर धारा२८४ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
  2. बगतु पत्नी मगनाराम जाट नि० कपुरडी हाल बाड़मेर ने मुल्जीम भोमाराम जाट नि० रावतसर के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के साथ मारपीट कर लजा भंग करने पर धारा ३२३, ३५४ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री मांगाराम पुत्र नवाराम भील नि० सिणधरी ने मुल्जीम मदनलाल माली नि० सिणधरी के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मोटर साईकील नंबर आर जे १९ एसजी ०७३२ को तैजगती व लापरवाही से चलाकर मुस्त० के पुत्र के टकर मारना जिससे चोटे आने पर धारा ३७९, ३३७ भा०द०स० थाना सिणधरी पर दर्ज करवाया।

१६ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर

  1. श्री शंकराराम पुत्र नेताराम जात नि० विशाला ने मुल्जीम दुर्जनसिंह पुत्र हिन्गोलसिहराजपूत नि० विशाला के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के वाहन को रोककर शराब के लिए पेसे मांगना व मारपीट कर १५०० रूपये छीनकर ले जाने पर धारा ३४१, ३२३, ३२७, ३८४ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।
  2. श्री नारायणसिंह स०उ०नि० पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर ने मुल्जीमा मेगवाल जाती की लड़कीनि० धार्वी कला के विरुद्ध मुल्जीमा द्वारा अवेध संतान पैदा होने से परित्याग करने के आशय से नवजात शिशु को अस्पताल परिसर मे डालने पर धारा ३१७ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
  3. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी बीआई बाड़मेर ने मुल्जीम शर्मा विश्राम गृह बाड़मेर के होटल प्रबंधक भवानी शंकर पुत्र मेवाराम सेवक नि० कल्याणपुरा बाड़मेर के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा विदेशी नागरिको को अपनी होटल मे रुकवाकर इसकी सुचना जरिये ''सी'' फार्म से नही देने पर धारा ७ विदेशी अधिनियम १९४६ मे थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।

Monday, September 15, 2008

१५ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध

वृत्त बाड़मेर

  1. श्री पहाडसिंह पुत्र नारायणसिंह राजपूत नि० तिबनियासर ने मुल्जीम कमलसिंह राजपूत नि० हाथीसिंह की धानी वगेरा ५ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० के जेसीबी के चालक को रोककर मारपीट कर जेब से एक हजार रूपये चुराने पर धारा १४३, ४२७, ३२३, ३४१, ३७९ भा०द०स० थाना शिव पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री शेतानसिंह पुत्र मिस्रीमल पुरोहित नि० भीडाकुआ ने मुल्जीम खीमसिंह पुत्र छोगाराम पुरोहित नि० भिडाकुआ वगेरा ७ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० के खेत मे प्रवेश कर मुस्त० के शत मारपीट करने पर धारा १४३, ४४७, ३२३ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल चयन माह अगस्त २००८
पुलिस मुख्यालय के निर्देसानुसार प्रत्येक माह मे सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल का चयन के संदर्भ मे जिले के तीनो वृतो से माह अगस्त २००८ मे सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल का कार्य दक्षता के आधार पर वृत्त बाड़मेर से श्री पूनमचन्द कानि० न० २१० पुलिस थाना गुडामालाणी, बालोतरा से श्री गोपीकिशन कानि० न० ८९१ पुलिस थाना बालोतरा व वृत्त चोह्टन से श्री हर्शाराम कानि० न० ७१२ पुलिस थाना चोह्टन को चुना जाकर आज जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे बुलाकर उनकी कार्य दक्षता, कार्य करने की शेली व अनुसधान कार्य, सम्मन वारंट तामीली कार्य व बीत के अन्य समस्त कार्य एव इनकी सुचना के आधार पर एक्टो मे की गई कार्यवाही तथा नकबजनी के प्रकरणों को ट्रेश आउट करने के अनुसार साक्षात्कार लिया गया एव की गई कार्य की पूर्ण समीक्षा की गई जिससे श्री गोपीकिशन कानि० न० ८९१ पुलिस थाना बालोतरा द्बारा माह मे १० साल से फरार इस्थाई वारंटी पपुसिंह को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध पुलिस थाना बालोतरा पर ४ इस्थाई वारंट लम्बित हे। आबकारी अधिनियम के तहत १ प्रकरण मे २४ बोतल अग्रेजी शराब मय मोटर साइकिल व २७ हजार रूपये अवेध शराब बिक्री की राशी बरामद करवाई तथा सम्मन वारंट का तामीली प्रतिशत ९१ प्रतिशत तथा कार्य अच्छा पाया जाना व अपराधिक सुचना के सन्कलन एव सदुपयोग मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के उपलक्ष्य मे श्री गोपीकिशन कानि० न० ८९१ पुलिस थाना बालोतरा द्बारा माह मे १० साल से फरार इस्थाई वारंटी पपुसिंह को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध पुलिस थाना बालोतरा को जिले का माह अगस्त २००८, का सर्वश्रेष्ठ कानि० का चयन किया गया। तथा उक्त कार्यवाही के आधार पर श्री गोपीकिशन कानि० न० ८९१ पुलिस थाना बालोतरा द्बारा माह मे १० साल से फरार इस्थाई वारंटी पपुसिंह को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध पुलिस थाना बालोतरा को १०१/- रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र तथा श्री पूनमचन्द कानि० न० २१० पुलिस थाना गुडामालाणी को ५१/- रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र व श्री हर्शाराम कानि० न० ७१२ पुलिस थाना चोह्टन को ५१/- रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।