दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
श्री खमिशानाथ पुत्र हेमनाथ जोगी नि० चोह्टन ने मुल्जीम मोहननाथ पुत्र पुर्खानाथ जोगी नि० जोगीयो की दडी वगेरा ६ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० व उसके भाई का रास्ता रोककर मारपीट करना व मोबाइल तथा २५० रूपये चोरी कर ले जाने पर धारा ३४१, ३२३, ३७९ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
श्री लक्ष्मन पुत्र खेमाराम जाट नि० बालोतरा ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के घर मे प्रवेश कर रोकड़ रूपये व घरेलु सामन चुराकर ले जाने पर धारा ३८० भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
श्री राजू पुत्र छगनलाल घासी नि० बालोतरा ने मुल्जीम थानाराम पुत्र मांगीलाल भील वगेरा ५ नि० बालोतरा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० की दूकान मे आकर शराब के लिए रूपये मांगना नही देने पर मारपीट कर चोटे पहुचाना व दूकान मे तोड़फोड़ कर नुकशान करना तथा मोबाइल चुराकर ले जाने पर धारा १४३, ४५२, ३२७, ४२७, ३२३, ३७९ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
श्री फूलचंद पुत्र रूपाराम जात नि० ढ़ापण जिला सीकर ने मुल्जीम ट्रक ट्रबो न० पी बी १३ जी १७८६ के चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा वाहन को तेजगती व लापरवाही से चलाकर मुस्त० की स्कार्पियो के टकर मारना जिससे सवारियों के चोटे आना व रामस्वरूप गुर्जर की मृत्यु होने पर धारा २७९, ३३७, ३०४ए भा०द०स० थाना सिणधरी पर दर्ज करवाया।
वृत्त चोह्टन
श्री तनसिंह पुत्र नरसिंह राजपूत नि० अभे का पार ने मुल्जीम रूगसिंह पुत्र भूरसिंह राजपूत नि० सोमराड के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० रास्ता रोककर शराब के लिए पेसे मांगना व नही देने पर मारपीट करने पर धारा ३४१, ३२३, ३२७ भा०द०स० थाना सेडवा पर दर्ज करवाया।
माह का सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल
सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल चयन माह सितम्बर २००८ पुलिस मुख्यालय के निर्देसानुसार प्रत्येक माह मे सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल का चयन के संदर्भ मे जिले के तीनो वृतो से माह सितम्बर २००८ मे सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल का कार्य दक्षता के आधार पर वृत्त बाड़मेर से श्री गिरधारीदान कानि० न० ७९७ पुलिस थाना गुडामालाणी, बालोतरा से श्री अभिषेक कुमार कानि० न० २१३ पुलिस थाना बालोतरा व वृत्त चोह्टन से श्री लाधुराम कानि० न० ७९ पुलिस थाना चोह्टन को चुना जाकर आज जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे बुलाकर उनकी कार्य दक्षता, कार्य करने की शेली व अनुसधान कार्य, सम्मन वारंट तामीली कार्य व बीट के अन्य समस्त कार्य एव इनकी सुचना के आधार पर एक्टो मे की गई कार्यवाही तथा नकबजनी के प्रकरणों को ट्रेश आउट करने के अनुसार साक्षात्कार लिया गया एव की गई कार्य की पूर्ण समीक्षा की गई जिससे से श्री गिरधारीदान कानि० न० ७९७ पुलिस थाना गुडामालाणी द्बारा माह मे नकबजनी के एक प्रकरण मे मुल्जीमान को गिरफ्तार करवाने मे महतवपूर्ण योगदान देकर ५५,००० हजार रूपये का माल मसरुका बरामद करवाया गया। आबकारी अधिनियम के तहत १ प्रकरण मे १४ बोतल बीयर व १९ पव्वे बरामद करवाई गई तथा सम्मन वारंट का तामीली प्रतिशत १०० प्रतिशत तथा कार्य अच्छा पाया जाना व अपराधिक सुचना के सन्कलन एव सदुपयोग मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के उपलक्ष्य मे श्री गिरधारीदान कानि० न० ७९७ पुलिस थाना गुडामालाणी को जिले का माह सितम्बर २००८, का सर्वश्रेष्ठ कानि० का चयन किया गया तथा उक्त कार्यवाही के आधार पर श्री गिरधारीदान कानि० न० ७९७ पुलिस थाना गुडामालाणी को १०१/- रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र तथा श्री अभिषेक कुमार कानि० न० २१३ पुलिस थाना बालोतरा व वृत्त चोह्टन से श्री लाधुराम कानि० न० ७९ पुलिस थाना चोह्टन को ५१/- ५१/- रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।